राष्ट्रीय

कपड़े, फार्मा और भोजन… भारत पर कल से लागू होगा ट्रंप का एक्स्ट्रा टैरिफ; किन चीजों पर मिलेगी…

अमेरिका ने भारत से इंपोर्ट होने वाले सामानों पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने को लेकर औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी है. यह नया टैरिफ 27 अगस्त, 2025 को रात 12:01 बजे (भारतीय समय अनुसार सुबह 9:30 बजे) से प्रभावी होगा. ट्रंप प्रशासन की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यह टैरिफ रूस की सरकार की ओर से अमेरिका को दी गई धमकियों से जुड़ा हुआ है और इसी के तहत भारत को निशाना बनाया गया है.

किन-किन सामानों पर रहेगी छूट

नए टैरिफ का असर ज्वेलरी, सी फूड, कालीन, फर्नीचर रसायन, और ऑटो पार्ट्स जैसे क्षेत्र पर देखने को मिल सकता है. मानवीय सहायता जैसे भोजन, फार्मास्यूटिकल्स जैसे कुछ क्षेत्रों को अभी तक इससे छूट मिली हुई है. जो सामान 27 अगस्त 2025 से पहले जहाज पर लोड होकर ट्रांजिट में है और 17 सितंबर 2025 तक अमेरिका पहुंच जाता है उन समानों पर छूट एक्सट्रा टैरिफ नहीं लगेगा.

किताबें, फिल्में, पोस्टर, रिकॉर्ड्स, फोटो, सीडी, आर्ट वर्क पर अतिरिक्त टैरिफ की छूट रहेगी. कुछ खास सेक्टर जिन्हें अन्य कार्यकारी आदेश में पहले ही शामिल किया गया है, जैसे लोहा, स्टील, एलमुनियम, यात्री वाहन, कॉपर प्रोडक्ट इन सामानों पर छूट रहेगी.

भारत, अमेरिका का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक

डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि भारत अपने कृषि और डेयरी के मार्केट में अमेरिका को एंट्री दे, लेकिन मोदी सरकार ने साफ किया है वह देश के किसानों के हितों की रक्षा के लिए निर्णायक कदम उठाएगी. 

चीन और वियतनाम के बाद भारत, अमेरिका का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक है, जिसकी हिस्सेदारी 9 फीसदी है. पिछले पांच वर्षों में, भारत ने चीन की कीमत पर अमेरिका में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाई है, जो 6 फीसदी से बढ़कर 9 फीसदी हो गई है, जबकि चीन की हिस्सेदारी 38 फीसदी से घटकर 25 फीसदी रह गई है.

ये भी पढ़ें : ट्रंप के 50% टैरिफ से भारत को एक्सपोर्ट में कितना नुकसान? चीन और वियतनाम उठा सकते हैं फायदा; जानें कैसे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button