राष्ट्रीय

BTech Student Found Dead in Bilaspur University Hostel, Police Investigate | गुरुग्राम में…

छात्रा भूमिका की फाइल फोटो। वह राजस्थान के अलवर की रहने वाली थी।

हरियाणा के गुरुग्राम में बीटेक की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। उसका शव BML मुंजाल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में फंदे से लटका हुआ मिला। मृतका की पहचान राजस्थान के अलवर की रहने वाली भूमिका (19) के रूप में हुई है।

.

सोमवार रात वह अपनी एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थी। बीच में ही कमरे पर आकर उसने फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही बिलासपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

भूमिका के मौसा ने आरोप लगाया है कि जिस हालत में वह लटकी हुई मिली, उससे शक होता है कि यह सुसाइड नहीं, बल्कि मर्डर है। उसके पैर 4 इंच तक मुड़े हुए थे और पैर के तलवे जमीन पर टिके हुए थे। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की।

उधर, परिवार वालों की मांग पर पुलिस अब डॉक्टरों के बोर्ड से छात्रा के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। पुलिस का कहना है कि अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हॉस्टल में कमरे की दीवर पर बने कुंडे पर भूमिका लटकी हुई थी।

सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला….

  • पार्टी को बीच में छोड़कर आई: बिलासपुर थाने के जांच अधिकारी बिजेंद्र ने बताया कि सोमवार रात हॉस्टल में थर्ड ईयर की छात्रा भूमिका की एक फ्रेंड का बर्थडे था। 10 बजे वह अपनी रूम पार्टनर शांभवी निवासी बिहार के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने गई थी। भूमिका बर्थडे पार्टी खत्म होने से पहले करीब 12 बजे अपने रूम पर लौट आई।
  • रूम अंदर से लॉक मिला: पुलिस ने आगे बताया कि रात डेढ़ बजे बर्थडे पार्टी में रिबन की जरूरत पड़ गई। कॉलेज की गिफ्ट शॉप में रिबन नहीं मिला तो भूमिका की रूम पार्टनर अपने रूम पर रिबन लेने के लिए गई, लेकिन रूम अंदर से लॉक मिला। काफी देर तक भी दरवाजा नहीं खोला गया तो रूम पार्टनर ने इसकी जानकारी हॉस्टल वॉर्डन को दी।
  • कुंडे पर फंदे से लटकी मिली: हॉस्टल वार्डन ने प्लम्बर को मौके पर बुलाया और किसी तरह दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश किया। अंदर भूमिका दीवार पर लगे कुंडे से फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। सूचना मिलते ही हॉस्टल की अन्य छात्राएं भी वहां पहुंच गईं, जिसके बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई।

हॉस्टल में छात्रा के कमरे की जांच करती पुलिस।

  • पुलिस को 4 बजे सूचना मिली: जांच अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे पुलिस को छात्रा के सुसाइड करने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाया। साथ ही भूमिका के पेरेंट्स को भी कॉल किया गया। अभी सुसाइड के कारण नहीं पता चल पाए हैं। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
  • पार्टी में बिल्कुल ठीक थी: भूमिका की रूम पार्टनर ने कहा कि रात को बर्थडे पार्टी में वह बिल्कुल ठीक थी। वह नॉर्मल बिहेव कर रही थी। पार्टी में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, जिस कारण भूमिका कमरे पर जाकर सुसाइड करे।

अस्पताल में पोस्टमॉर्टम रूम के बाहर विलाप करती भूमिका की मां।

भूमिका के मौसा की घटना पर 2 बातें…

  • मां को बताया- बेटी बीमार है: भूमिका के मौसा बृजेश गुप्ता ने बताया कि कॉलेज वालों ने सुबह साढ़े 3 बजे भूमिका की मां को फोन किया। उन्होंने बताया कि भूमिका की तबीयत खराब है, वह ज्यादा सीरियस है। आप जल्दी आ जाइए। इसके बाद भूमिका की मां ने मेरे बेटे राहुल को कॉल की और कहा कि या तो तू आ जा, या पापा को भेज दे। भूमिका की तबीयत खराब है। जब हम यहां पर आए तो वार्डन ने बताया कि 2 बजे हमने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो भूमिका हमें लटकी मिली।
  • कॉलेज ने लेट सूचना दी: मौसा ने आगे बताया कि भूमिका ने सीनियर्स द्वारा परेशान करने की बात कभी मां को बताई हो तो इसका हमें पता नहीं है, लेकिन जब कॉलेज वालों को सवा 2 बजे पता लग गया था तो परिवार वालों को साढ़े 3 बजे सूचना क्यों दी गई। इस बात पर हमें शक हो रहा है। इनको तुरंत बताना चाहिए था, क्योंकि ये बीमारी का मामला नहीं, सुसाइड का मामला है।

पिता की हो चुकी मौत, मां सरकारी की नौकरी भूमिका के पिता लक्ष्मीकांत गुप्ता भी स्कूल में टीचर थे। साल 2012 में उनकी मौत हो गई थी। उसकी मां बीना गुप्ता महिला एवं बाल विकास विभाग में सरकारी नौकरी पर है। भूमिका को उसके चाचा प्रमोद गुप्ता और चाची पुष्पा ने पारिवारिक तौर पर गोद लिया हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button