टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज, पहले नाम पर नहीं होगा भरोसा

टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा ओवर डालने का रिकॉर्ड भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के नाम है. टीम में इतने मुख्य तेज गेंदबाज होने के बावजूद टॉप पर एक ऑलराउंडर है. हार्दिक ने अब तक 302.5 ओवर डाले हैं.
दूसरे नंबर पर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं. भूवी ने अब तक 298.3 ओवर फेंके हैं. भूवी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. वो हार्दिक से थोड़ा ही पीछे हैं.
भारतीय स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. चहल ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में कुल 294 ओवर डाले हैं. चहल भी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं.
भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. बुमराह ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 251.3 ओवर फेंके हैं.
पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं. अश्विन ने टी20 इंटरनेशनल में 242 ओवर फेंके हैं. वो अब क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं.
भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है. जडेजा ने 226 ओवर फेंके हैं.
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं. अर्शदीप जल्द ही इस लिस्ट में और ऊपर हो जाएंगे. अर्शदीप ने अब तक 218.2 ओवर फेंके हैं.
Published at : 26 Aug 2025 07:55 PM (IST)