राज्य

Parade of those who attacked police was held in Kotri | कोटड़ी में पुलिस पर हमला करने वालों की…

प्रतापगढ़ के कोटड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस जाप्ते पर हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर शहर में पैदल मार्च कराया गया। एसपी बी. आदित्य के निर्देश पर कोटड़ी थाना अधिकारी अरुण खाट की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई।

.

कोटड़ी और प्रतापगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों का जुलूस निकाला। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।

पैदल मार्च के दौरान आरोपियों से वचन लिया गया कि वे भविष्य में न तो पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करेंगे और न ही समाज में किसी व्यक्ति के साथ गलत बर्ताव करेंगे।

मध्य प्रदेश की तर्ज पर की गई इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य अपराधियों में भय और आम जनता में कानून के प्रति विश्वास पैदा करना है। एसपी ने स्पष्ट किया कि कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

एसपी बी. आदित्य ने बताया कि थाने की गाड़ी में तकनीकी खराबी के कारण आरोपियों को लगभग आधा किलोमीटर पैदल ले जाया गया। बाद में दूसरी गाड़ी से उन्हें वापस भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button