सरफराज खान ने फिर ठोका शतक, गंभीर-अगरकर की बढ़ाई मुश्किलें; अब कैसे नहीं होगी टीम इंडिया में…

इस बात को नजरंदाज करना मुश्किल है कि सरफराज खान वाकई एक मेहनती क्रिकेटर हैं. जब भी भारतीय टीम में आए, उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी से सबका दिल जीता है. घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा करते रहे हैं और अब बुची बाबू टूर्नामेंट में उनका बल्ला आग उगल रहा है. उन्होंने हरियाणा के खिलाफ मैच में दमदार शतक जड़ दिया है. इस सेंचुरी के बलबूते उन्होंने अक्टूबर में होने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय स्क्वाड के लिए दावा ठोका है.
मंगलवार को बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेलते हुए सरफराज खान ने हरियाणा के खिलाफ मैच में शतक लगाया. यह इस टूर्नामेंट में उनका दूसरा शतक है, इससे पहले उन्होंने TNCA XI के खिलाफ 138 रनों की पारी खेली थी. बताते चलें कि टेस्ट टीम में अभी बल्लेबाजी में तीसरे क्रम के लिए जंग छिड़ी हुई है. इंग्लैंड टूर पर साई सुदर्शन और करुण नायर मौकों को भुना नहीं पाए थे. बुची बाबू टूर्नामेंट में निरंतर अच्छे प्रदर्शन के दम पर वो वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम में नंबर-3 के लिए दावा ठोक सकते हैं.
सरफराज का ये परफॉर्मेंस चयनकर्ताओं और हेड कोच गौतम गंभीर समेत पूरे टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा सकता है. सरफराज का शतक पे शतक ठोकना चयनकर्ताओं को मजबूर कर सकता है कि उन्हें आगामी टेस्ट सीरीज में मौका दिया जाए. अगर सरफराज आते हैं, तो यह भी चयनकर्ताओं के लिए मुसीबत का सबब होगा कि स्क्वाड से किस बल्लेबाज को बाहर किया जाए.
सरफराज खान ने हरियाणा के खिलाफ मैच में 99 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की. उन्होंने बेहद निराले अंदाज में ईशांत भारद्वाज को छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. इस मैच में उनकी पारी 111 रन के स्कोर पर समाप्त हुई.
ऑस्ट्रेलियाई टूर पर नहीं मिला था मौका
सरफराज खान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सभी पांच मैचों में बेंच पर बैठना पड़ा था. सरफराज लगातार इंतजार करते रहे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाया. सरफराज पिछले दिनों अपनी गजब की फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए भी चर्चा में रहे हैं, उन्होंने अपना काफी वेट लॉस कर लिया है. सरफराज अब तक अपने 6 मैचों के टेस्ट करियर में 371 रन बना चुके हैं. वो लगातार बड़ी पारी इसलिए भी नहीं खेल पाए हैं क्योंकि उनका बल्लेबाजी क्रम लगातार बदलता रहा है.
यह भी पढ़ें:
Asia Cup: विराट कोहली या बाबर आजम, एशिया कप के इतिहास में किस खिलाड़ी ने बनाए सबसे ज्यादा रन?