Thar was driven in the fast flow of the river for likes jhalawar Rajasthan | लाइक्स के लिए नदी…

झालावाड़ पुलिस ने थार जीप से खतरनाक स्टंट करने के आरोपी को गिरफ्तार किया।
झालावाड़ पुलिस ने सोशल मीडिया पर शेयर हुए एक खतरनाक स्टंट वीडियो के मामले में कार्रवाई की है। मंगलपुरा झालावाड़ निवासी इस्माइल चौधरी को 25 अगस्त को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने बरसात के दौरान नदी के तेज बहाव में थार जीप चलाकर वीडियो बनाया था।
.
एसपी अमित कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर लाइक्स पाने के लिए लोग इस तरह के खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। इससे न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में डालते हैं। पुलिस ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चला रही है।
खतरनाक स्टंट करने के आरोपी को पुलिस ने दबोचा।
सारोला कलां थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान की। इस्माइल के सोशल मीडिया अकाउंट से वायरल हुए वीडियो के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया। स्टंट में इस्तेमाल की गई थार जीप को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस सोशल मीडिया पर ऐसे खतरनाक स्टंट वीडियो डालने वालों पर लगातार नजर रख रही है।