56 offerings were made to Lord Ganesha in Sikar, Ganesh chaturthi in Sikar live photo video |…

रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणेश का जन्मोत्सव सीकर में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। फतेहपुरी गेट स्थित 334 साल पुराने ऐतिहासिक विजय गणेश मंदिर में मंगलवार शाम 56 भोग की भव्य झांकी सजाई गई जिसके बाद भोग भगवान को अर्पित किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान
.
फतेहपुरी गेट स्थित विजय गणेश मंदिर में भगवान गणेश को छप्पन भोग लगाया गया।
बुधवार को महाआरती और शोभायात्रा
27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के दिन दोपहर 12:05 बजे मंदिर में महाआरती होगी। शाम 5 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। रात 12:15 बजे शेखावाटी के प्रसिद्ध संत और भजन गायकों द्वारा भजनों की अमृत गंगा बहेगी, जो भक्तों को भक्ति के रंग में डुबो देगी।
चमत्कारिक मूर्ति की महिमामंदिर में स्थापित दक्षिणमुखी गणेश मूर्ति मिट्टी की बनी है, लेकिन चमत्कारिक रूप से पानी या दूध में डूबने पर भी नहीं पिघलती। कहा जाता है कि बरसात में मंदिर जलमग्न होने के बावजूद यह मूर्ति अडिग रहती है। 334 साल पहले राव राजा देवी सिंह ने युद्ध में विजय के लिए इस मूर्ति को कासली से लाकर सीकर में स्थापित किया था। मान्यता है कि यह मूर्ति संकट हरने और शत्रुओं पर विजय दिलाने वाली है।
गणेश मंदिर मेहंदी लगाती हुई युवतियां।
मंदिर में हर बुधवार को हजारों भक्त इस सिद्धपीठ पर माथा टेकने आते हैं। शादी-विवाह और शुभ कार्यों का पहला निमंत्रण गणेशजी को अर्पित किया जाता है। इस बार गणेश चतुर्थी का पर्व बुधवार को होने से उत्सव और भी खास हो गया है।
कानून-व्यवस्था के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने गणेश चतुर्थी, जलझूलनी एकादशी, अनंत चतुर्दशी और ईद-ए-मिलाद के अवसर पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। सीकर उपखंड में निखिल कुमार, धोद में राहुल कुमार मल्होत्रा, फतेहपुर में दमयंती कंवर, रामगढ़ शेखावाटी में भारती फूलफकर, लक्ष्मणगढ़ में मोहर सिंह मीणा, नेछवा में भावेश धनवन्त, रींगस में बृजेश कुमार, खंडेला में अर्चना बुगालिया, दांतारामगढ़ में मोनिका सामोर और नीमकाथाना में राजवीर यादव को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है।