A young man died after drowning in a pond in Bhilwara | भीलवाड़ा में पोंड में डूबने से युवक की…

युवक की बॉडी को पानी से बाहर निकालते ग्रामीण
मवेशी चराने गया एक युवक बैलेंस बिगड़ने से पानी से भरे पौंड में गिर गया। कुछ लोगों ने उसे पोंड में गिरते देखा तो उसके परिजनों को सूचित किया, जिनकी सूचना पर पुलिस भी मौका पर पहुंची करीब 1 घंटे से ज्यादा देर की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से युवक को
.
मामला भीलवाड़ा के मांडल थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव का है। गांव में रहने वाल मंगलाराम (18 ) पिता गोपाल भील आज रोजाना की तरह अपने घर से मवेशी चराने गया था। दोपहर बाद वो पानी के पोंड पर मवेशियों को पानी पिलाने पहुंचा, जहां अचानक उसका पानी पैर फिसल गया और वो पानी में जा गिरा।
गहराई होने के कारण युवक उसमे डूब गया इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक की बॉडी को पोंड से बाहर निकाला और मांडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया ओर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
क्रेडिट: जितेंद्र सिंह गौड़, मांडल