Asia Cup 2025: गिल बनाम अफरीदी, बुमराह बनाम अयूब; भारत-पाकिस्तान मुकाबले में इन 10 खिलाड़ियों…

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो जाएगी. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर को होगा. दोनों ही टीमों ने एशिया कप के लिए अपनी-अपनी टीमों का एलान कर दिया है. दोनों ही टीमों में एक से एक बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं. जब ये सभी खिलाड़ी एक-दूसरे के सामने होंगे, तब मैच देखने का मजा और भी बढ़ जाएगा. इस मैच में शुभमन गिल और शाहीन अफरीदी की बैटल देखने लायक होगी.
भारत-पाकिस्तान मुकाबले में इन 10 खिलाड़ियों के बीच होगी कड़ी टक्कर
- शुभमन गिल बनाम शाहीन अफरीदी
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को कई बार देखा गया है कि वो दाएं हाथ के बल्लेबाज को अपने स्विंग से काफी परेशान करते हैं. वहीं भारतीय बल्लेबाज इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी जब मैदान में एक-दूसरे का सामना करेंगे, तब फैंस को मैच देखने का मजा और भी बढ़ जाएगा.
- सैम अयूब बनाम जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज सैम अयूब पहले ही गेंद से प्रहार करने के लिए जाने जाते हैं. वो काफी तेजी से रन बनाने को देखते हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह भी काफी आक्रामक गेंदबाज हैं, वो आसानी से अयूब को रन बनाने नहीं देंगे. इन दोनों के बीच का मुकाबला भी देखने लायक होगा.
- हसन नवाज बनाम अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हसन नवाज अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वो पहली ही गेंद को बैकफूट पर डालने की कोशिश करते हैं. वहीं तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने नईं गेंद से बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाजों को चकमा दिया है.
- सलमान आगा बनाम हार्दिक पांड्या
पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा पर काफी जिम्मेदारी होगी. आगा बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर लेते हैं. वो अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को जिताने की कोशिश करेंगे. वहीं भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और धारधार गेंदबाजी से पाकिस्तान से जीत छिनने की कोशिश करेंगे. इन दोनों ऑलराउंडर्स में उस दिन कौन बेहतर करेगा, ये देखने वाली बात होगी.
- सूर्यकुमार यादव बनाम अबरार अहमद
पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. उनके सामने टी20 के इस समय के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक, सू्र्यकुमार यादव होंगे. सूर्या अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से स्पिनर्स पर लगातार प्रहार करते हैं. सूर्या को रोकने की जिम्मेदारी अबरार की होगी.
यह भी पढ़ें-
कहां लापता हो गए पाकिस्तान के ये 11 क्रिकेटर? दुनिया में कहीं भी क्रिकेट खेलते नहीं दिखते