एशिया कप के वो रिकॉर्ड जिनका टूटना है मुश्किल, लिस्ट में तीन कीर्तिमान भारतीयों के नाम

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है. यह एशिया कप का 17वां संस्करण होगा. टूर्नामेंट के पिछले 16 संस्करण में कई रिकॉर्ड्स बने हैं, लेकिन इसमें से कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स रहे हैं, जिनका टूटना लगभग नामुमकिन है. इसमें दो तो पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के रिकॉर्ड हैं. वहीं एक रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के नाम है.
एशिया कप के वो 5 रिकॉर्ड, जिनका टूटना लगभग नामुमकिन
- विकेटकीपर के तौर पर बल्लेबाजों का सबसे ज्यादा शिकार
एशिया कप के इतिहास में अगर वनडे और टी20 दोनों को मिला दिया जाए तो, एमएस धोनी के नाम विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड है. धोनी ने वनडे में 19 मैचों में 36 शिकार किए हैं. जिसमें 25 कैच और 11 स्टंपिंग शामिल हैं. वहीं टी20 में 5 मैचों में 7 शिकार किए. जिसमें 6 कैच और एक स्टंपिंग है. धोनी ने कुल मिलाकर 24 मैचों में 43 शिकार किए हैं, जो कि सबसे ज्यादा है.
- विकेटकीपर के तौर एक एडिशन में सबसे ज्यादा शिकार
धोनी के नाम एशिया कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड है. धोनी ने साल 2018 में टोटल 12 शिकार किए थे. धोनी का ये रिकॉर्ड आज भी कायम है.
- एशिया कप के इतिहास की सबसे बड़ी पारी
एशिया कप के इतिहास की सबसे बड़ी पारी भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने खेली है. कोहली ने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन ठोककर इतिहास रचा था.
- एशिया कप में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का रिकॉर्ड
एशिया कप में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का रिकॉर्ड श्रीलंका के स्पिनर अजंता मेंडिस के नाम है. मेंडिस ने साल 2008 में ये रिकॉर्ड कायम किया था. मेंडिस ने भारत के लिए फाइनल में सिर्फ 13 रन देकर 6 विकेट झटके थे.
- एशिया कप की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
एशिया कप में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद के नाम है. साल 2012 एशिया कप में इन दोनों बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए 224 रनों की बड़ी साझेदारी की थी जो आज तक नहीं टूटा है.
यह भी पढ़ें-
टेस्ट क्रिकेट में 99 रनों पर आउट होने वाले 7 भारतीय खिलाड़ी, लिस्ट में धोनी और पंत जैसे स्टार शामिल