IndiGo’s 6E297 Hyderabad-Jodhpur flight diverted to Udaipur | 20 मिनट जोधपुर के चक्कर लगाती रही…

खराब मौसम के चलते हैदराबाद से जोधपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E297 को जोधपुर 20 मिनट तक चक्कर लगाने पड़े। ऐसे में, प्लेन में बैठे पैसेंजर्स घबरा गए और प्लेन स्टाफ से पूछताछ करने लगे। इसके बाद स्टाफ ने उन्हें मौसम के कारण लैंडिंग में आ रही परेशानी की बा
.
प्लेन के अंदर का वीडियो एक पैसेंजर ने बना लिया जो हैदराबाद से जोधपुर आ रहे थे।
समझिए क्या था मामला
4:30 बजे जोधपुर पहुंचना था
पैसेंजर कमल भाटी, निवासी, इंडिगो की फ्लाइट 6E297 ने आज दोपहर 2 बजकर 37 मिनट पर हैदराबाद एयरपोर्ट से जोधपुर के लिए उड़ान भरी थी। इस फ्लाइट को तय शेड्यूल के अनुसार शाम 4 बजकर 30 मिनट पर जाेधपुर एयरपोर्ट पहुंचना था। लेकिन, जोधपुर में खराब मौसम के कारण प्लेन को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली।
20 मिनट तक चक्कर लगाती रही फ्लाइट, उदयपुर डायवर्ट किया
इस दौरान पायलट को जोधपुर एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से कोऑर्डिनेट करने के लिए जोधपुर के आसमान में 20 मिनट तक चक्कर लगाने पड़े।
काफी देर तक लैंडिंग की अनुमति नहीं मिलने से फ्लाइट को उदयपुर के लिए डायवर्ट कर दिया गया। इससे यात्रियों में घबराहट हो गई और प्लेन स्टाफ से सवाल-जवाब करने लगे। प्लेन स्टाफ ने यात्रियों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
नाश्ते के पैकेट्स बांटे
उदयपुर एयरपोर्ट पर प्लेन स्टाफ ने यात्रियों को रिफ्रेशमेंट (नाश्ते) के पैकेट बांटे और असुविधा के लिए माफी मांगी। प्लेन में करीब 230 यात्री सवार हैं। नागौर निवासी यात्री ने बताया कि शाम करीब पौने सात बजे फ्लाइट के जोधपुर के लिए उड़ान भरने की सूचना दी।