बिजनेस

India Post का धमाकेदार बदलाव — अब Postman बेचेंगे Mutual Funds| Paisa Live | India Post’s big…

अब आपके दरवाज़े दस्तक देने वाले पोस्टमैन सिर्फ चिट्ठियां नहीं, Mutual Funds की जानकारी और सेवाएं भी लेकर आएंगे! AMFI और India Post ने मिलकर एक नई पहल की है, जिसके तहत अब पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवक Mutual Fund डिस्ट्रीब्यूटर बनेंगे। इस योजना का मकसद है छोटे शहरों और गांवों में रह रहे करोड़ों लोगों तक निवेश की समझ और सुविधा पहुँचाना। भारत की 90% से अधिक आबादी तक पहुंच रखने वाली Indian Post Service की मदद से सरकार Financial Literacy को बढ़ावा देना चाहती है। पहले चरण में 1 लाख से अधिक पोस्टमैन और युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें से पहले साल में 20,000 वितरकों को तैयार करने का लक्ष्य है। SEBI पहले से ही SIP जैसी सुविधाओं के ज़रिए निवेश को आसान बना रही है और अब ये कदम Mutual Funds की जन-जन तक पहुंच की दिशा में बड़ा बदलाव लाएगा।                        

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button