Friday, April 11, 2025
spot_img

34.6 C
Delhi
Friday, April 11, 2025
spot_img

Homeबड़ी खबरउत्तराखंड जिला चमोली गणा गांव में अचानक से 28/02/2025को आंधी तूफान आ...

उत्तराखंड जिला चमोली गणा गांव में अचानक से 28/02/2025को आंधी तूफान आ जाने कारण बहुत ही दुखद हादसा हो गया

NCT शैलेश कुमार पत्रकार: उत्तराखंड जिला चमोली गणा गांव में अचानक से 28/02/2025को आंधी तूफान आ जाने कारण बहुत ही दुखद हादसा हो गया है जिसमें की बर्फ के पहाड़ फट जाने के कारण 56 मजदूर दबे जिनमे के आठ लोगों की मृत्यु हो गई उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिलाके असोथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले घनघौल गांव में अशोक पासवान जी पिता रामपाल 27उम्र भी मृत्यु हो गई है घटना सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया है मां बहन पत्नी के रो-रोकर हुए बुरे हाल *

*मृतक का शव 03/03/2025समय 10:30 बजे घंघौला गांव में पहुंचते ही परिजनों में हड़कंप मच गया परिजनों के मुताबिक बताया जा रहा है कि युवक उत्तराखंड चमोली जिला में माढ़ा गांव में कैंटीन में बावर्ची का काम करता था अचानक से तेज आंधी तूफान आने के कारण टंडन बराबर बर्फबारी शुरू होने के कारण की कुछ सैनिकों को द्वारा बताया जा रहा है कि लगभग 8 फीट की बर्फ जम गई
जिस से…
NCT शैलेश कुमार पत्रकार: फतेहपुर असोथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घनघौल गांव के निवासी अशोक कुमार पिता रामपाल उम्र 27 वर्षीय युवक की भी मृत्यु हो गई
परिजनों के मुताबिक बताया जा रहा है कि युवक की 1 साल पहले ही शादी हुई थी जो की युवक का चार माह का छोटा पुत्र भी है
NCT शैलेश कुमार पत्रकार: उत्तराखंड जिला चमोली माणा गांव में अचानक से 28/02/2025को आंधी तूफान आ जाने कारण बहुत ही दुखद हादसा हो गया है जिसमें की बर्फ के पहाड़ फट जाने के कारण 56 मजदूर दबे जिनमे के आठ लोगों की मृत्यु हो गई उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिलाके असोथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले घनघौल गांव में अशोक पासवान जी पिता रामपाल 27उम्र भी मृत्यु हो गई है घटना सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया है मां बहन पत्नी के रो-रोकर हुए बुरे हाल *

मृतक का शव 03/03/2025समय 10:30 बजे घंघौला गांव में पहुंचते ही परिजनों में हड़कंप मच गया परिजनों के मुताबिक बताया जा रहा है कि युवक उत्तराखंड चमोली जिला में माढ़ा गांव में कैंटीन में बावर्ची का काम करता था अचानक से तेज आंधी तूफान आने के कारण बराबर बर्फबारी शुरू होने के कारण की कुछ सैनिकों को द्वारा बताया जा रहा है कि लगभग 8 फीट की बर्फ जम गई
जिस से ओ एवलांच हो गई टोटल मजदूर 55 बताई जा रहे थे जिसमें की 46 व्यक्ति घायल हो गए जिनको नजदीकी स्वास्थ केंद्र में आईटीबीपी सैनिकों द्वारा उपचार के दौरान भेजा गया है और आठ व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई जिंदगी ऑपरेशन के दौरान रेस्क्यू किया गया जिनमें से फतेहपुर असोथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घनघौल गांव के निवासी अशोक कुमार पिता रामपाल उम्र 27 वर्षीय युवक की भी मृत्यु हो गई
परिजनों के मुताबिक बताया जा रहा है कि युवक की 1 साल पहले ही शादी हुई थी जो की युवक का चार माह का छोटा पुत्र भी है
संवाददाता शैलेश कुमार असोथर फतेहपुर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular