बिजनेस

Festive Season में घर खरीदने का सुनहरा मौका: कम Interest Rates और GST Reforms से दोगुना फायदा!

अगर आप इस फेस्टिव सीजन में घर खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। पहले होम लोन के ब्याज दरों में गिरावट और अब प्रस्तावित GST सुधारों की वजह से घरों की कीमतें कम हो सकती हैं। सरकार 4 GST स्लैब्स को घटाकर 2 स्लैब्स पर लाने की तैयारी कर रही है, जिससे खासकर बिल्डिंग मटेरियल जैसे सीमेंट, स्टील और पेंट पर GST 28% से घटाकर 18% हो सकता है। इससे डेवलपर्स की लागत कम होगी और 1000 स्क्वायर फीट के फ्लैट की कंस्ट्रक्शन कॉस्ट लगभग ₹1.5 लाख तक घट सकती है। रियल एस्टेट कंसल्टेंट कंपनी Anarock की रिपोर्ट के अनुसार, GST सुधारों से अफोर्डेबल फ्लैट्स की कीमतें लगभग 4% यानी ₹2.5 लाख तक कम हो सकती हैं। साथ ही, होम लोन की ब्याज दरों में 1% की गिरावट से आपकी EMI कम होगी और 50 लाख के लोन पर करीब ₹8 लाख का बचाव संभव है। RBI द्वारा भविष्य में रेपो रेट्स में कटौती की उम्मीद भी है, जिससे आपकी खरीददारी का बजट और भी बढ़ सकता है। इस फेस्टिव सीजन में घर लेना आपके लिए दोहरा फायदा लेकर आ सकता है — कम कीमतें और बेहतर लोन विकल्प। इसलिए अपने सपनों का घर लेने के लिए ये सही समय हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button