430 banned capsules and tablets seized in Hanumangarh | हनुमानगढ़ में 430 प्रतिबंधित कैप्सूल और…

हनुमानगढ़ फेफना थाना पुलिस ने 430 प्रतिबंधित कैप्सूल और टैबलेट के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
हनुमानगढ़ पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फेफाना थाना पुलिस ने गश्त और नाकाबंदी के दौरान आरोपियों के पास से 430 प्रतिबंधित प्रिगाबलिन कैप्सूल और टैपेंटाडोल टैबलेट बरामद किए हैं।
.
पकड़े गए आरोपियों में नोहर निवासी सद्दाम हुसैन (35) और जावेद (22) हैं। पुलिस अधीक्षक हरि शंकर के निर्देश पर जिले में नशा तस्करी समेत अवैध गतिविधियों के खिलाफ विशेष अभियान चल रहा है। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकंवर और वृत्ताधिकारी संजीव कटेवा के सुपरविजन में की गई।
थानाधिकारी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल रामप्रताप और टीम ने आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223(बी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल काशीराम, सुरेश कुमार और राकेश कुमार की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।