मनोरंजन

इंडस्ट्री के सबसे अच्छे एक्टर्स में से एक, फिर भी 6 साल से नहीं दे पा रहे हिट, करोड़ों में लेते…

बॉलीवुड के ये अभिनेता पिछले 25 साल से फिल्मी पर्दे पर सक्रिय हैं. इनकी फैन फॉलोविंग भी तगड़ी है. बीते कई सालों में इनकी हिट फिल्मों का जायका ऑडियंस ने लिया और इनकी एक्टिंग को सराहा भी.

आज इस एक्टर की गिनती बॉलीवुड के टॉप पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में होती है. टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड के इस सितारे की नेटवर्थ 3100 करोड़ है. हाल में ही आई फिल्म के लिए इन्होंने पिंकविला के मुताबिक, करीब 50 करोड़ रुपये की फीस भी ली है, लेकिन फिर भी पिछले 6 सालों से एक भी हिट नहीं आई. क्या आपने पहचाना?

पिछले 6 साल से हिट के लिए तरस रहा है ये सितारा
यहां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के ग्रीक गॉड यानी ऋतिक रोशन की. एक्टर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2000 में कहो ना प्यार है से की थी. इसके बाद लक्ष्य, धूम 2, कोई मिल गया जैसे तमाम हिट फिल्मों में उन्होंने काम किया.

लेकिन अब पिछले 6 सालों से हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं.उनकी फिल्म वॉर 2019 में आई थी. फिल्म तो ब्लॉकबस्टर रही लेकिन इसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ को भी देखा गया था. इसके बाद से लगातार फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला जारी है.

हालांकि ‘वॉर’ के पहले सुपर 30 रिलीज हुई जो रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है. इस फिल्म की सराहना तो हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई में कुछ खास असर नहीं दिखा.

इसके बाद 2022 में अभिनेता की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ रिलीज और ये भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई. लेकिन 2024 में उनकी फिल्म ‘फाइटर’ का हाइप देखने को मिला लेकिन बाकी फिल्मों की तरह ये भी बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. इसी तरह पिछले 6 सालों से बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कोई भी सोलो ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं दे पाए हैं. 


हालिया रिलीज्ड फिल्म ने भी तोड़ दी उम्मीद
14 अगस्त को ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ रिलीज हुई. इसमें उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी जैसे बड़े स्टार्स को देखा गया. उम्मीदें की जा रही थी कि ये फिल्म ऋतिक रोशन के लिए गेम चेंजर हो सकता है लेकिन बाकियों की तरह ही इस फिल्म का हाल भी बुरा ही है.

450 करोड़ के भारी-भरकम बजट वाली ये फिल्म भी महज 2 हफ्तों में ही फीकी पड़ गई है. सैक्निल्क के रिपोर्ट के मुताबिक 12 दिनों में इस फिल्म का कलेक्शन 224.50 करोड़ दर्ज किया गया है. फिल्म की परफॉर्मेंस देख लग रहा रहा है कि ये भी उनकी अगली फ्लॉप होने वाली है.



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button