Rekha Jhunjhunwala पर Insider Trading का आरोप: Nazara Tech में शेयर बेचने पर उठे सवाल| Paisa…

ऑनलाइन गेमिंग एप्स पर बैन और गेमिंग बिल पास होने के बाद अब देश की जानी-मानी निवेशक रेखा झुनझुनवाला पर इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोप लग रहे हैं। TMC सांसद महुआ मोइत्रा के एक सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला ने Nazara Technologies से जुड़ी अंदरूनी जानकारी का फायदा उठाकर बाजार में हेरफेर किया। Nazara Tech एक ऑनलाइन गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स कंपनी है, जिसकी सब्सिडियरी Moonshine Technologies में लोकप्रिय पोकर प्लेटफॉर्म PokerBaazi शामिल है। Nazara की Moonshine में 46.07% हिस्सेदारी है। महत्वपूर्ण बात यह है कि गेमिंग बिल पास होने से लगभग 2 महीने पहले, रेखा ने अपनी पूरी 7.06% हिस्सेदारी (61.8 लाख शेयर) 1,225 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेच दी। इस डील से उन्हें करीब ₹334 करोड़ मिले। यह निवेश राकेश झुनझुनवाला द्वारा 2017 में किए गए ₹180 करोड़ के निवेश का हिस्सा था। उनके निधन के बाद यह हिस्सेदारी रेखा के पास आई थी। सोशल मीडिया पर अब यह सवाल उठाया जा रहा है कि क्या उन्हें पहले से गेमिंग बिल की जानकारी थी? मामला इनसाइडर ट्रेडिंग का शक पैदा करता है, जिस पर अब निगरानी और जांच की मांग हो रही है।