1941 recruitments of Special Education Teacher, 10th pass vacancies in DSSSB; 45 teachers will…

- Hindi News
- Career
- 1941 Recruitments Of Special Education Teacher, 10th Pass Vacancies In DSSSB; 45 Teachers Will Get National Education Award
7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात DSSSB दिल्ली में निकली 10वीं पास की वैकेंसीज और स्पेशल एजुकेशन टीचर्स की 1,941 भर्तियों की। करेंट अफेयर्स में जानकारी देश की पहली स्वदेशी EV के लॉन्च की और टॉप स्टोरी में जानकारी दिल्ली में जारी SSC स्टूडेंट्स के प्रोटेस्ट और नेशनल टीचर्स डे अवॉर्ड्स की।
करेंट अफेयर्स
1. देश की पहली स्वदेशी EV लॉन्च
26 अगस्त को पीएम मोदी ने मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार को झंडी दिखाकर लॉन्च किया। गुजरात के हंसलपुर में हुए इवेंट में ई-विटारा को फ्लैग किया गया।
ये पूरी तरह भारत में बनी है और 100 से ज्यादा देशों में निर्यात की जाएगी। इसकी शुरुआती कीमत 20 लाख रुपए हो सकती है।
इलेक्ट्रिक SUV का प्रोडक्शन फरवरी-2025 से सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में हुआ है।
2. मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड जीता
25 अगस्त को ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने 2025 कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता। अहमदाबाद में हुए टूर्नामेंट में चानू ने स्नैच और क्लीन एंड जर्क कैटेगरी में कुल 193 किलो वजन उठाया।
उन्होंने 48 किलो कैटेगरी में गोल्ड जीता, जो उनका कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप का पांचवा मेडल है। इस गोल्ड के साथ उन्होंने 2026 में ग्लासगो में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।
2020 टोक्यो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट चानू पेरिस ओलिंपिक में मेडल जीतने से चूक गई थीं। तब वे चौथे स्थान पर रही थीं।
टॉप जॉब्स
1. DSSSB में 10वीं पास की 334 वैकेंसीज
दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड यानी DSSSB ने कोर्ट अटेंडेंट के 334 पदों पर भर्ती निकाली है। 18 से 27 साल के 10वीं पास कैंडिडेट्स 24 सितंबर तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 21,700 से लेकर 69,100 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
2. WBSSC ने स्पेशल एजुकेशन टीचर के 1,941 पदों पर भर्ती निकाली
पश्चिम बंगाल सेंट्रल स्कूल सर्विस कमिशन ने स्पेशल एजुकेशन टीचर के 1941 पदों पर भर्ती निकाली है। 18 से 40 साल के TET पास कैंडिडेट्स 24 सितंबर तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
सिलेक्टेड कैंडिडेट्स के लिए सैलरी जारी नहीं की गई है। कैंडिडेट्स westbengalssc.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरीज
1. SSC कैंडिडेट्स का प्रदर्शन जारी
25 अगस्त को भी SSC कैंडिडेट्स का दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन जारी रहा। लगभग 1,500 स्टूडेंट्स प्रदर्शन में शामिल हुए। देर शाम प्रदर्शन के लिए डटे स्टूडेंट्स को पुलिस ने हटाया, जिसमें कुछ छात्र घायल भी हुए।
छात्रों की मांग है कि एग्जामिनेशन के नए वेंडर Ediquity को बदला जाए और परीक्षा में गलत सवाल न हों, इसका मैकेनिज्म बनाया जाए।
दरअसल, 24 जुलाई से 2 अगस्त तक हुई SSC फेज 1 परीक्षा में लगभग 5.50 लाख उम्मीदवार शामिल हुए। 24 जुलाई को ही 194 में से 2 सेंटर्स पर परीक्षा रद्द कर रीशेड्यूल की गई, जिसके बाद से कैंडिडेट्स विरोध कर रहे हैं।
SSC चेयरमैन एस गोपालकृष्णन ने एक प्रेस मीट मे कहा है कि नया सिस्टम लागू कर दिया गया है, अब आने वाली परीक्षाओं में गड़बड़ी की गुंजाइश न के बराबर होगी।
दिल्ली के रामलीला मैदान में सोमवार को 1,500 से ज्यादा कैंडिडेट्स प्रदर्शन में शामिल हुए।
2. इस साल 45 टीचर्स को मिलेगा नेशनल टीचर्स अवॉर्ड
स्कूल एजुकेशन में एक्सेप्शनल कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए इस साल 45 टीचर्स को नेशनल टीचर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 5 सितंबर को इन टीचर्स को सम्मानित करेंगी।
इनमें से 3-3 टीचर्स महाराष्ट्र और बिहार से हैं, जबकि एमपी, छत्तीसगढ़, गुजरात, यूपी और पश्चिम बंगाल से 2-2 टीचर्स हैं। सभी टीचर्स को एक सर्टिफिकेट, सिल्वर मेडल और 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
एमपी के 2 शिक्षकों को नेशनल टीचर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..