Action to prevent encroachment on government land Jhalawar Rajasthan | सरकारी जमीन पर अतिक्रमण…

नगर परिषद की टीम ने मामा-भांजे चौराहे पर स्थित सरकारी जमीन पर स्वामित्व बोर्ड लगाए।
झालावाड़ नगर परिषद ने सरकारी भूमि की सुरक्षा के लिए कदम उठाया है। नगर परिषद की टीम ने मामा-भांजे चौराहे पर स्थित सरकारी जमीन पर स्वामित्व बोर्ड और नो वेल्डिंग जोन बोर्ड लगाए हैं।
.
टीम ने जवाहर कॉलोनी कोतवाली के सामने स्थित सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों को 3 दिन के भीतर गुमटियां हटाने का निर्देश दिया है। यह कार्रवाई एसआरजी हॉस्पिटल, सिटी फोरलेन, सर्विस लाइन और खंडिया कोठी रोड पर भी की गई।
‘क्लीन झालावाड़-ग्रीन झालावाड़’ अभियान के तहत नगरीय क्षेत्र से अवैध और अस्थाई अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
यह कार्रवाई नगर परिषद निरीक्षक और दस्ता प्रभारी चंद्रशेखर के नेतृत्व में की गई। इस दौरान तंवर सिंह, योगेश कुमार, मनोज कुमार सहित नगर परिषद की पूरी अतिक्रमण टीम मौजूद रही।