बिजनेस

सोने और चांदी की कीमतों में आई तेजी, MCX पर भी बढ़ा भाव; चेक करें अपने शहरों का लेटेस्ट रेट

Gold Price Today: अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े, डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और सितंबर में फेड रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के चलते गुरुवार को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई. मुंबई में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 92,890 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 1,01,340 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है. वहीं, चांदी की कीमत भी 1,14,900 रुपये प्रति किलोग्राम रही.

MCX पर भी बढ़ा सोने-चांदी का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में आज सोने और चांदी दोनों की ही कीमतें बढ़ गईं. 5 अगस्त 2025 को समाप्त होने वाला सोना वायदा 0.03 परसेंट बढ़कर 1,00,219 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा, जबकि 5 सितंबर 2025 को समाप्त होने वाला चांदी वायदा 0.17 परसेंट उछलकर 1,15,220 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही. 

देश के इन शहरों में आज सोने का भाव 

मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में आज 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम के हिसाब से 1,01,340 रुपये है. वहीं, 22 कैरेट के सोने की कीमत 92,890 प्रति 10 ग्राम है. अहमदाबाद और पटना में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1,01,390 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 92,940 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जयपुर में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत  1,01,490 रुपये है, जबकि इनके ही ग्राम के 22 कैरेट सोने का भाव 93,040 रुपये है. 

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 

इंटरनेशनल मार्केट में भी गुरुवार को लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली. सोने की इस बढ़ती कीमत को अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों से बल मिला क्योंकि मुद्रास्फीति के नरम पड़ने के बाद डॉलर पर भी दबाव बढ़ा है. 

0156 GMT तक हाजिर सोना 0.4 परसेंट बढ़कर 3,367.53 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा, जबकि 0.3 अमेरिकी सोना वायदा 0.3 परसेंट बढ़कर 3,416.70 डॉलर पर पहुंच गया. अमेरिकी डॉलर कई हफ्तों के निचले स्तर के आसपास बना हुआ है, इससे दूसरे करेंसी होल्डर्स के लिए सोना महंगा हो गया है.

अमेरिका के 10 साल का ट्रेजरी यील्ड एक हफ्ते के निचले स्तर के आसपास बना हुआ है. अमेरिका में ट्रंप के बढ़ते टैरिफ के चलते अगले महीने फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें और मजबूत हो गई हैं. ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने कहा कि ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती होने की संभावना जताई जा रही है.   

 

 

 

 

 

 

 

 

ये भी पढ़ें: 

क्या SBI में आपका भी है अकाउंट? 15 अगस्त से बदलने जा रहा है यह नियम; ऑनलाइन पेमेंट से जुड़ा है मामला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button