लाइफस्टाइल

Google Pixel 10 Pro Fold Vs Samsung Galaxy Z Fold 7: डिजाइल से लेकर परफॉर्मेंस तक, फोल्डेबल फोन…

Google Pixel 10 Pro Fold Vs Samsung Galaxy Z Fold 7: 2025 के सबसे बड़े फोल्डेबल लॉन्च में गूगल और सैमसंग आमने-सामने हैं. Google Pixel 10 Pro Fold गूगल का अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी फोल्डेबल फोन है जिसमें पतला डिज़ाइन, नया Tensor G5 चिप, और IP68 वॉटर-रेसिस्टेंस जैसी मजबूती दी गई है. वहीं, Samsung Galaxy Z Fold 7 पहले ही दुनिया का सबसे पतला और तेज़ फोल्डेबल बनकर छा चुका है. ऐसे में सवाल उठता है आपके लिए बेहतर विकल्प कौन सा है?

पतलेपन की दौड़

पोर्टेबिलिटी की बात करें तो Galaxy Z Fold 7 सबसे आगे है. यह बंद होने पर सिर्फ 8.9 मिमी और खुलने पर 4.2 मिमी मोटा है, साथ ही इसका वजन 215 ग्राम है. यह इसे मार्केट का सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल बनाता है. वहीं, Pixel 10 Pro Fold बंद होने पर 10.8 मिमी, खुलने पर 5.2 मिमी और वजन में 258 ग्राम का है. डिज़ाइन आकर्षक जरूर है लेकिन सैमसंग जितना कॉम्पैक्ट और हल्का नहीं.

परफॉर्मेंस

Galaxy Z Fold 7 में लगा Qualcomm Snapdragon 8 Elite for Galaxy प्रोसेसर इसे बेंचमार्क और गेमिंग टेस्ट में लगभग 40% तेज बनाता है. दूसरी ओर, Pixel 10 Pro Fold का Tensor G5 चिप और 16GB RAM भले ही सबसे तेज़ न हो, लेकिन यह AI फीचर्स पर ज्यादा ध्यान देता है. इसमें Magic Cue, Camera Coach और Gemini-आधारित रियल-टाइम ट्रांसलेशन जैसे स्मार्ट टूल्स मिलते हैं. साथ ही, यह पहला फोल्डेबल है जिसमें पूरी तरह से IP68 डस्ट और वॉटर-रेसिस्टेंस दी गई है.

बैटरी और डिस्प्ले

बैटरी बैकअप में Pixel 10 Pro Fold बाज़ी मारता है. इसमें 5,015mAh की बैटरी है जो करीब 30 घंटे का उपयोग देती है. जबकि Galaxy Z Fold 7 की 4,400mAh बैटरी औसतन 24 घंटे तक चलती है.

डिस्प्ले की बात करें तो दोनों में 8-इंच OLED/AMOLED फोल्डेबल पैनल दिए गए हैं. लेकिन Z Fold 7 का 6.5-इंच Dynamic AMOLED कवर डिस्प्ले थोड़ा बेहतर है जबकि Pixel 10 Pro Fold का कवर पैनल 6.4-इंच OLED है.

कीमत

भारत में Pixel 10 Pro Fold की कीमत 1,72,999 रुपये रखी गई है जो कि Galaxy Z Fold 7 के बेस वेरिएंट (1,74,999 रुपये) से थोड़ी कम है. ऐसे में जो यूजर्स AI फीचर्स और बेहतर बैटरी चाहते हैं उनके लिए गूगल का विकल्प थोड़ा ज्यादा किफायती पड़ सकता है.

अगर आपकी प्राथमिकता पतलापन, तेज़ प्रोसेसिंग और प्रीमियम डिज़ाइन है तो Samsung Galaxy Z Fold 7 आपके लिए बेहतर रहेगा. लेकिन यदि आप लंबे समय की बैटरी, AI स्मार्ट फीचर्स और मजबूती चाहते हैं तो Google Pixel 10 Pro Fold आपके लिए ज्यादा फ्यूचर-रेडी विकल्प साबित होगा.

यह भी पढ़ें:

Airtel Down: फिर ठप हुआ एयरटेल, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में सबसे ज्यादा यूजर परेशान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button