लाइफस्टाइल

Ganesh Chaturthi 2025: ऑफिस में गणेश जी की कैसी मूर्ति स्थापित करें ? जानें सही नियम और मुहूर्त

Ganesh Chaturthi 2025: 27 अगस्त से गणेश उत्सव शुरू हो रहा है. पहले दिन गणेश चतुर्थी पर गौरी पुत्र गजानन की स्थापना के लिए सुबह 11.05 से दोपहर 1.40 तक शुभ मुहूर्त बन रहा है. इस दिन घर के अलावा सार्वजनिक स्थल पर पंडाल बनाकर और ऑफिर में भी गणपति स्थापना की जाती है.

शास्त्रों के अनुसार ऑफिस और घर गणेश जी की स्थापना के लिए अलग-अलग मूर्ति रखना शुभ होता है. जीवन में तरक्की, सुख, सफलता के लिए कार्यस्थल पर गणपति जी की कैसी मूर्ति की स्थापना करना चाहिए आइए जानते हैं.

ऑफिस में गणपति की कैसी मूर्ति रखना शुभ ?

  • घर, ऑफिस या अन्य सार्वजनिक जगह पर गणेश स्थापना के लिए मिट्टी की मूर्ति बनाई जानी चाहिए.
  • ऑफिस, दुकान या फैक्ट्री हमारे काम करने की जगह है, यहां व्यक्ति मेहनत कर कमाई करता है इसलिए दुकान और फैक्ट्री में खड़े हुए गणपति की मूर्ति की स्थापना करें.
  • बप्पा की खड़ी हुई मूर्ति कार्यक्षेत्र में ऊर्जा, उत्साह, गति और समृद्धि का प्रतीक है. इनकी स्थापना से ऑफिस का वातावरण सकारात्मक रहता है, तरक्की के रास्ते खुलते है.
  • ऐसी मूर्ति कार्य में स्फूर्ति लाती है और कर्मचारियों को अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्ररेति करती है.
  • ऑफिस या दुकान में गणपति को मुख्य द्वार के पास स्थापित करना शुभ माना जाता है, ये सौभाग्य, धन और आत्मविश्वास लाते हैं और वास्तु दोष को दूर करते हैं.

कैसे करें पूजन ?

ऑफिस में गणेश स्थापना के लिए पुजारी से विधिवत पूजन कराएं. संकल्प लेकर ऊं गं गणपतये नम: मंत्र बोलते हुए जल, मोली (पूजा का लाल धागा) चंदन, सिंदूर, अक्षत, हार-फूल, फल, अबीर, गुलाल, हल्दी, मेहंदी, यज्ञोपवित (जनेउ), दूर्वा और श्रद्धानुसार अन्य सामग्री चढ़ाएं. इस मंत्र का जाप करें –  गजाननं भूतगणादिसेवितं कपित्थजम्बूफलचारु भक्षणम्ं।  उमासुतं शोकविनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वरपादपङ्कजम्॥ इसके बाद गणेशजी को धूप-दीप दर्शन करवाएं. फिर आरती करें. ब्राह्मण को भोजन कराएं दान दक्षिणा दें. ऑफिस में रोजाना आरती करें और भोग लगाएं.

Ganesh Chaturthi 2025 Bhog: गणेश चतुर्थी पर बप्पा को 10 दिन लगाएं इन चीजों का भोग

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button