राज्य

Ranthambore Trinetra Ganesh Lakhmi Fair inaugurated | रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश लक्खी मेले का हुआ…

रणथं​​​​​भौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर में लगने वाले लक्खी मेले का मंगलवार से शुभारंभ हो गया। शुभारंभ के साथ ही यहां पर पैदल यात्रियों के जत्थे पहुंचने लगे हैं। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन की ओर से मेले माकूल व्यवस्था की गई है। वहीं लक्खी मेले में आन

.

जोगी महल गेट पर तैनात प्रशासन, पुलिस और वनाधिकारी।

प्रशासन नजर आया मुस्तैद

कलेक्टर काना राम त्रिनेत्र गणेश मेला-2025 के सफल आयोजन के लिए एक्टिव नजर आ रहे हैं। वह SP अनिल कुमार, DFO रामानंद भाकर, ASP रामकुमार कस्वां व अन्य अधिकारियों के साथ गणेशधाम से जोगी महल तक सम्पूर्ण मेला मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है। जिला कलक्टर ने बताया कि श्री त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग को जिला प्रशासन के निरंतर प्रयासों से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। भारी बारिश के कारण मार्ग के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिन्हें सोमवार सुबह तुरंत मरम्मत कर श्रद्धालुओं के पैदल आवागमन हेतु सुचारू बना दिया गया है।

त्रिनेत्र गणेश के तीन दिनों तक श्रद्धालु 24 घंटे दर्शन कर सकेगे।

रणतभंवर (रणथम्भौर) के लाड़ले के 24 घंटे दर्शन

तीन दिवसीय त्रिनेत्र गणेश मेला 26 से 28 अगस्त तक आयोजित होगा। सोमवार को आने वाले श्रद्धालुओं को शाम 4 बजे तक मंदिर मार्ग से प्रवेश दिया गया। मंगलवार से तीन दिन तक मेले का आयोजन चौबीसों घंटे चलेगा। मार्गों पर बैरिकेटिंग, यातायात व्यवस्था और भंडारों की सुव्यवस्थित व्यवस्था की गई है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान 1500 से अधिक पुलिस बल सहित प्रशासनिक अमला और वन विभाग की टीमें पर्याप्त संख्या में तैनात की गई हैं।

भंडारों में प्रसादी ग्रहण करते लोग।

सीसीटीवी कैमरे लगाए

प्रशासन ने यहां पर जगह-जगह करीब 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। जिससे टाइगर के हमले, जल भराव वाली जगह पर श्रद्धालुओं के नहाने से होने वाली हादसों से बचा जा सके। मेला मजिस्ट्रेट के आदेश अनुसार सिविल डिफेंस के पांच पांच जवान हर पानी के प्वाइंट पर तैनात किए गए है। वहीं एक टीम बचाव उपकरण सहित गणेश धाम चौकी पर तैनात है।

त्रिनेत्र गणेश लक्खी मेले की झलकियां…..

मेले को लेकर सभी वर्गों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां लोग अपने अराध्य के दर्शन करने बड़ी संख्या में पहुंच‌ रहे हैं।

यहां श्रद्धालुओं के लिए पचास से ज्यादा निशुल्क भंडारे लगाए गए हैं। जिनपर भोजन, नाश्ता, चाय, पानी, शरबत आदि की व्यवस्था की गई है।

तीन दिवसीय मेले के दौरान यहां करीब पांच लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button