मेरे दिल में…, मैथ्यू हेडन की बेटी इस भारतीय क्रिकेटर की ‘दीवानी’, कह डाली दिल की बात

Grace Hayden In Love With Indian Cricketer: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस हेडन इन दिनों भारत में हैं और दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2025) में स्पोर्ट्स प्रेसेंटर हैं. ग्रेस हेडन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिल्ली प्रीमियर लीग में खेल रहे खिलाड़ियों के साथ बातचीत भी देखी जा सकती है. लेकिन ग्रेस हेडन ने एक भारतीय क्रिकेटर को लेकर ऐसा कुछ कहा है कि उनकी दिल की बात सभी के सामने आ गई है. मैथ्यू हेडन की बेटी ने भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत को काफी खास बताया है.
ग्रेस हेडन ने ऋषभ पंत की तारीफ
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस हेडन से पूछा गया कि उन्हें केएल राहुल और ऋषभ पंत में कौन पसंद हैं. तब ग्रेस हेडन ने ऋषभ पंत का नाम लिया. ग्रेस ने कहा कि ‘ऋषभ पंत के लिए मेरे दिल में एक खास जगह है’. ग्रेस हेडन ने पंत की तारीफ करते हुए आगे कहा कि ‘ऋषभ ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल होते हुए ही जिस तरह साहस दिखाया और बल्लेबाजी करने आए, इसके लिए उन्हें सलाम है’.
पंत ने चौथे टेस्ट में खेली यादगार पारी
ग्रेस हेडन ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत की शानदार पारी का जिक्र किया. पंत के पैर में चौथे टेस्ट की पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए 37 रन के स्कोर पर चोट लग गई थी और वे रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. लेकिन बाद में जरूरत पड़ने पर पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर के बाद भी पंत लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी करने आए और इस खिलाड़ी ने जरूरी वक्त पर अर्धशतकीय पारी खेली. पंत की पारी की बदौलत भारतीय टीम पहली पारी में 358 रन बना सकी. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ये मैच ड्रॉ करा लिया.
यह भी पढ़ें