‘4 दिन की जंग’, स्वतंत्रता दिवस के जश्न के भाषण में PAK पीएम शहबाज शरीफ ने छाती फुलाई, भारत के…

पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर में शिकस्त के बाद भी सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त) के मौके पर भी पाक की जीत का झूठा राग अलापा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने चार दिन के संघर्ष के दौरान ऐतिहासिक जीत दर्ज की. शहबाज ने पाकिस्तान के लोगों को शुभकामना देने के लिए एक्स पर पोस्ट शेयर की है. शहबाज ने लिखा, ”मैं पाकिस्तान की आजादी के 78 वर्ष पूरे होने पर देश को शुभकामनाएं देता हूं.”
शहबाज ने एक्स पोस्ट में लिखा, ”मैं राष्ट्रपिता मोहम्मद अली जिन्ना और अल्लामा मोहम्मद इकबाल को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर राष्ट्र को एक लक्ष्य के तहत एकजुट किया. उनके प्रयासों ने एक आजाद देश बनाने के साथ इतिहास की धारा बदल दी और इस तरह एक असंभव से लगने वाले सपने को साकार कर दिया.”
भारत के साथ हुए संघर्ष को लेकर क्या बोले शहबाज
शहबाज ने भारत के खिलाफ एक बड़ा झूठ बोल दिया. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुए संघर्ष के लिए पूरी तरह भारत को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ”भारत ने हम पर जंग थोपी थी, लेकिन पाकिस्तान ने इसमें ऐताहिसक जीत दर्ज की. इस ऐतिहासिक जीत ने न केवल हमारी आजादी की पवित्रता को मजबूत किया है, बल्कि हमारे लोगों के दिलों में देशप्रेम की भावना को भी जगा दिया है, जिससे इस स्वतंत्रता दिवस का गर्व और उत्साह और बढ़ गया है.”
भारत के खिलाफ शहबाज ने उगला जहर
शहबाज ने कहा, ”अल्लाह के करम से हमारी बहादुर सेना ने अपनी शान को कायम रखा और दुश्मन के झूठे घमंड को चकनाचूर कर दिया. हमारे वीर सैनिकों और वायु सेना के योद्धाओं ने दुश्मन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. हम उन शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने हमारी आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी.”
I extend my heartfelt felicitations to the nation on completion of 78 years of independence of Pakistan.
I pay tribute to Father of the Nation, Quaid-i-Azam Muhammad Ali Jinnah, and the Thinker of Pakistan, Allama Muhammad Iqbal, who along with other resolute leaders and…
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) August 14, 2025
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाक को मिली थी शिकस्त
ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बदला लिया था. इस दौरान से 9 आतंकी ठिकानों पर अटैक किया गया, जिसमें सौ से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे. पाकिस्तानी सेना ने इसके बाद भारतीय शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सेना ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया था. सेना ने पाक के मिलिट्री ठिकानों पर भी जवाबी कार्रवाई की थी.