Villagers of Bhadana stage protest at the Collectorate in Nagaur | नागौर में कलेक्ट्रेट पर…

नागौर समेत आसपास के एरिया में गत शनिवार-रविवार को हुई मूसलाधार बरसात का पानी एकसाथ खेतों में छोड़ने को लेकर किसान आक्रोशित हैं। भदाणा गांव के किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट पर 1 घंटे धरना दिया और जेएसडब्लू सीमेंट कंपनी की फैक्ट्रियों का बरसाती पानी खेतों
.
ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर बताया कि जेएसडब्लू सीमेंट फैक्ट्री की चारदीवारी के अंदर जमा पानी को दीवार तोड़कर बाहर निकाला गया। एक साथ बड़ी मात्रा में पानी ने बड़ा रूप लेते हुए भदाणा गांव के तालाब में चला गया। बारिश का पानी खेतों में खड़ी फसलों को साथ बहा कर ले गया। ग्रामीणों का आरोप है कि फैक्ट्री के बरसाती पानी के साथ फैक्ट्री की गंदगी भी गांव के मुख्य तालाब में चली गई है। इससे गांव के एकमात्र पेयजल स्रोत तालाब का पानी पीने योग्य नहीं रहा।
ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर धरना दिया तो सीमेंट कंपनी के पदाधिकारी दीपक सैनी ने ग्रामीणों से समझाइश की। फसलों का उचित मुआवजा, गांव का पक्का रास्ता दोबारा निर्माण करवाने, तालाब के चारों ओर खाई खुदवाकर गंदे पानी की रोकथाम करने को लेकर दोनों पक्षों में आम सहमति बनी। करीब 1 घंटे तक चली वार्ता के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।