Shri Ganganagar-Dadar train started, services will be available 2 days a week Hanumangarh…

श्रीगंगानगर से मुंबई के दादर स्टेशन के लिए ट्रेन शुरू।
श्रीगंगानगर से मुंबई के दादर स्टेशन के लिए मंगलवार, 26 अगस्त को पहली द्विसाप्ताहिक ट्रेन रवाना हुई। ट्रेन संख्या 12489 श्रीगंगानगर से मंगलवार और शनिवार को सुबह 9:50 बजे चलेगी। यह अगले दिन दोपहर 12:50 बजे दादर पहुंचेगी।
.
वापसी में ट्रेन संख्या 12490 दादर से बुधवार और रविवार को दोपहर 3 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन शाम 5:55 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने यह जानकारी दी।
इस ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे। इनमें 2 सेकेंड एसी, 7 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी, 5 स्लीपर, 4 जनरल कोच और 2 पावर कार शामिल हैं।
गार्ड और लोको पायलट का फूलमाला पहनाकर किया स्वागत।
ट्रेन का रूट श्रीगंगानगर से श्री करणपुर, रायसिंहनगर, लूणकरणसर और सूरतगढ़ होते हुए बीकानेर जंक्शन तक जाएगा। फिर नागौर, मेड़ता रोड जंक्शन से होते हुए जोधपुर जंक्शन पहुंचेगी। इसके बाद समदड़ी, मोकलसर, जालौर से गुजरते हुए गुजरात में प्रवेश करेगी। अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत होते हुए मुंबई के बोरीवली और अंत में दादर पहुंचेगी।
पहली ट्रेन की रवानगी पर डीआरयूसीसी सदस्य सुनील अग्रवाल और स्टेशन अधीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह समेत कई रेल अधिकारी मौजूद थे। गार्ड और लोको पायलट को फूलमाला पहनाकर और मिठाई खिलाकर ट्रेन को रवाना किया गया।