राष्ट्रीय

Gurugram Manappuram Gold Loan Robbery: Mastermind Vijay Kumar Surrenders in Charkhi Dadri Court…

गुरुग्राम में शीतला माता रोड की इसी ब्रांच में हुई थी डकैती।

गुरुग्राम की शीतला माता रोड पर मणप्पुरम गोल्ड लोन ब्रांच में हुई 9 करोड़ की डकैती का मास्टरमाइंड विजय कुमार आखिरकार चरखी दादरी कोर्ट में सरेंडर कर गया। विजय सोनीपत के गोहाना का रहने वाला है और उस पर चरखी दादरी में भी कई केस दर्ज हैं। उसने इंस्टाग्राम

.

इससे पहले गुरुग्राम पुलिस चार आरोपियों को पकड़ चुकी है। अब विजय ने दादरी पुलिस के सामने सरेंडर इसलिए किया ताकि पहले वहां की पुलिस उसे रिमांड पर ले और उसके बाद गुरुग्राम पुलिस पूछताछ कर सके।

वारदात से ठीक एक दिन पहले यानी 15 अगस्त को विजय ने सोनीपत के मोहम्मदपुर गांव में गैंग के 10 बदमाशों को इकट्ठा कर डकैती की योजना बनाई। अगले दिन इन लोगों ने ब्रांच से 8.54 किलो सोना और 8.56 लाख रुपए कैश लूट लिया। इस सोने की कीमत करीब 9 करोड़ रुपए आंकी गई थी।

गुरुग्राम में डकैती की घटना के बाद मौके पर जांच करती पुलिस टीमें।

चार लोग पकड़े जा चुके इस मामले में पुलिस चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जिनकी पहचान मोहन उर्फ मोहना (22) निवासी सिवानका, जिला सोनीपत, राहुल उर्फ बेहरा (21) निवासी गांव खुरलत, जिला करनाल, सन्नी उर्फ सुनील (20) निवासी गांव डसना जिला सोनीपत और मनीष कुमार के रूप में हुई । आरोपियों को धनकोट के पास से पकड़ा है। पुलिस ने इनके कब्जे से 863.37 ग्राम सोने की ज्वैलरी बरामद की है।

मणप्पुरम गोल्ड लोन की ब्रांच की इन्हीं सीढ़ियों का प्रयोग करके अंदर घुसे थे आरोपी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button