Sinjara festival in Ganesh temples today, mehndi will be available as prasad | जयपुर में आज…

जयपुर में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। भगवान गणेश के जन्मोत्सव को लेकर शहर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर, श्री नहर के गणेश, गढ़ गणेश और परकोटा गणेश मंदिर में भव्य तैयारियां की गई हैं। मंदिरों में सजावट, विशेष श्रृंगार, भक्ति संध्याओं और छप
.
गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले आज 26 अगस्त को सभी मंदिरों में सिंजारा महोत्सव मनाया जा रहा है। इसमें भगवान गणपति को हजारों किलो मेहंदी अर्पित की जाएगी। बाद में इसे प्रसाद स्वरूप भक्तों में बांटा जाएगा। वहीं, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के दिन सुबह से लेकर देर रात तक पूजा-अर्चना, पंचामृत अभिषेक, विशेष श्रृंगार और आरती के कार्यक्रम होंगे।
मोती डूंगरी गणेश मंदिर
मोती डूंगरी मंदिर में आज सिंजारा महोत्सव के तहत गणपति को 3100 किलो मेहंदी अर्पित की जाएगी। यह मेहंदी पाली के सोजत से मंगवाई गई है। पूजा के बाद रात 7:30 बजे से मंदिर परिसर के पांच स्थानों पर प्रसाद स्वरूप मेहंदी का वितरण होगा। महिला और कन्याओं के लिए अलग पंक्ति की व्यवस्था की गई है। इसी दिन मंदिर में भक्ति संध्या और रात्रि जागरण होगा, जबकि शयन आरती रात 10 बजे की जाएगी।
महंत कैलाश शर्मा ने बताया- 26 अगस्त को गणेश जी का विशेष श्रृंगार होगा। इस दौरान भगवान चांदी के सिंहासन पर विराजेंगे और उन्हें स्वर्ण मुकुट धारण कराया जाएगा। यह मुकुट साल में सिर्फ गणेश चतुर्थी पर ही पहनाया जाता है। इसके अलावा भगवान को नौलखा हार भी पहनाया जाएगा, जिसमें मोती, सोना, पन्ना और माणक शामिल हैं। यह हार महंत परिवार ने तीन महीने में तैयार करवाया है।
भोग के समय मट मंगल रहेंगे
मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में 27 अगस्त को गणेश जन्मोत्सव के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। भोग के समय दोपहर 1:30 से 2:00 बजे तक पट मंगल रहेंगे।
कैमरा और अतिरिक्त सामान लाना प्रतिबंधित रहेगा
मंदिर परिसर में कैमरा और अतिरिक्त सामान लाना प्रतिबंधित रहेगा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जे.डी.ए. सर्किल से मंदिर तक और एम.डी. रोड पर भैरव पथ से, साथ ही रिजर्व बैंक से मंदिर तक बैरिकेडिंग की जाएगी।
गढ़ गणेश मंदिर तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा गया
गढ़ गणेश मंदिर में जन्मोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है। 26 अगस्त को सिंजारा महोत्सव के अवसर पर भगवान को मेहंदी अर्पित की जाएगी। नवीन वस्त्र पहनाए जाएंगे। शाम 7 बजे आरती के बाद भक्तों को मेहंदी प्रसाद दिया जाएगा।
श्री नहर के गणेश मंदिर
ब्रह्मपुरी माउंट रोड स्थित दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेश मंदिर में 26 अगस्त से 28 अगस्त तक त्रिदिवसीय उत्सव होगा। महंत जय शर्मा ने बताया- 26 अगस्त शाम 5 बजे से सिंजारा महोत्सव की शुरुआत होगी। गणपति को लहरिया पोशाक और साफा धारण करवाया जाएगा। इस मौके पर मोदकों की विशेष झांकी सजाई जाएगी। भक्तों को सौभाग्य वर्धक मेहंदी एवं चौले की सिंदूर वितरित की जाएगी।
चांदपोल बाजार स्थित परकोटा गणेश मंदिर में 101 किलो मेहंदी अर्पित की जाएगी।
परकोटा गणेश मंदिर
चांदपोल बाजार स्थित परकोटा गणेश मंदिर में 25 अगस्त से तीन दिवसीय गणेश जन्मोत्सव चल रहा है। महंत अमित शर्मा ने बताया कि 26 अगस्त को सिंजारा महोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें भगवान गणपति को 101 किलो मेहंदी अर्पित की जाएगी। महिलाएं एक-दूसरे को मेहंदी लगाएंगी और महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन होगा।
27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर पंचामृत और फलों के रसों से भगवान का अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद उन्हें सोने के वर्क का चोला धारण कराया जाएगा। फूल बंगला झांकी और छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी। स्थानीय भजन गायक भजनों के माध्यम से प्रथम पूज्य का गुणगान करेंगे। मंदिर को तीन दिन तक फूलों और लाइटिंग से सजाया जाएगा।