राज्य

Thar sold with fake documents, cheated of 15 lakhs | फर्जी डॉक्यूमेंट से थार बेची, 15 लाख ठगे:…

सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में फर्जी डॉक्यूमेंट से महिंद्रा थार गाड़ी बेचने का मामला सामने आया है। शिकायकर्ता ने 15 लाख रुपए देकर आरोपी से गाड़ी खरीद ली, लेकिन उसने गाड़ी के डॉक्यूमेंट नहीं दिए। बाद में पता चला कि गाड़ी आरोपी के नाम नहीं है और उसने

.

पुलिस को दी शिकायत में उपेंद्र जांगिड़ (40) निवासी पलथाना (सीकर) ने बताया- जनवरी 2024 में उन्होंने अपने रिश्तेदार प्रशांत जांगिड़ के माध्यम से राकेश नाम के शख्स से महिंद्रा थार गाड़ी खरीदने का सौदा 15 लाख में किया था। जिसके बाद उसने 2 लाख 50 हजार रुपए राकेश की पत्नी सुशीला के बैंक खाते में, 1 लाख रुपए प्रिया शर्मा के फोन-पे नंबर पर और 10 लाख रुपए कैश दिए थे। जिसके बाद आरोपी ने गाड़ी उपेंद्र को सौंप दी, लेकिन राकेश ने गाड़ी के डॉक्यूमेंट नहीं सौंपे और बार-बार टालमटोल करता रहा।

कुछ दिनों बाद जांच पड़ताल करने पर पता चला कि गाड़ी राकेश की नहीं, बल्कि किसी और के नाम पर है। उपेंद्र ने जब गाड़ी अपने नाम ट्रांसफर करने को कहा तो, राकेश ने पहले बहाने बनाए और बाद में फोन उठाना बंद कर दिया। आरोप है कि राकेश ने गाड़ी को अपने मित्र रमेश सिंह तंवर के नाम ट्रांसफर करवा दिया।

उपेंद्र ने 11 मई को उद्योग नगर थाने में शिकायत दर्ज की थी, लेकिन राकेश जांच में सहयोग के लिए नहीं आया। उसकी पत्नी ने पुलिस को आश्वासन दिया था कि गाड़ी जल्द ट्रांसफर करा दी जाएगी। फिलहाल पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर रंगलाल कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button