Tamil Nadu DMK BJP Controversy; TRB Raja Son Vs K Annamalai | DMK नेता के बेटे ने अन्नामलाई से…

चेन्नई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ये घटना सोमवार को तमिलनाडु के 51वें राज्य शूटिंग खेलों की अवार्ड सेरेमनी के दौरान हुई।
तमिलनाडु में डीएमके नेता और सरकार में मंत्री टीआरबी राजा के बेटे सूर्य राजा बालू ने भाजपा नेता अन्नामलाई से मेडल लेने से मना कर दिया। जब अन्नामलाई मेडल पहनाने के लिए आगे बढ़े तो नेता का बेटा पीछे हट गया। कई बार कोशिश के बाद भी सूर्य ने मेडल नहीं लिया।
बाद में अन्नामलाई ने सूर्य के हाथ में मेडल थमा दिया। ये घटना सोमवार को तमिलनाडु के 51वें राज्य शूटिंग खेलों की अवार्ड सेरेमनी के दौरान हुई। अन्नामलाई को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था।
पिछले 13 दिनों में तमिलनाडु में इस तरह का दूसरा वाक्या हुआ है। इससे पहले 14 अगस्त को DMK नेता की पत्नी ने राज्यपाल आरएन रवि से डिग्री नहीं ली थी। उन्होंने गवर्नर के विरोध में ऐसा करने का फैसला किया था।
भाजपा नेता अन्नामलाई ने DMK नेता के बेटे के हाथ में मेडल थमाया।
अब जानिए 13 दिन पहले का वाक्या…
DMK नेता की पत्नी ने डिग्री लाने से किया था इंकार तमिलनाडु की मनोनमनियम सुंदरनार यूनिवर्सिटी (MSU) में 14 अगस्त को 32वें दीक्षांत समारोह के दौरान डीएमके नेता की पत्नी ने राज्यपाल आरएन रवि से डिग्री नहीं ली। उन्होंने कुलपति से डिग्री ली।
राज्यपाल इस समारोह में मुख्य अतिथि थे, सभी पासआउट्स को उन्हीं से डिग्री मिलनी थी। दरअसल, तमिलनाडु सरकार और राज्यपाल रवि के बीच कानून बनाने को लेकर लंबे समय से विवाद है।
राज्यपाल ने डीएमके सरकार के 10 बिल रोक दिए थे। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इस कदम को गलत और असंवैधानिक बताया था।
—————————
ये खबर भी पढ़ें
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने 3 महीने दो बिलों को मंजूरी दी थी, उस वक्त मुख्यमंत्री ने कहा था की गवर्नर सुप्रीम कोर्ट से डर गए हैं
तमिलनाडु की विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन
राज्यपाल के इस फैसले पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा- यह मंजूरी मिलनी ही थी। राज्यपाल को डर था कि अगर फिर से बिलों को रोका तो हम सुप्रीम कोर्ट चले जाएंगे। 8 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु गवर्नर और राज्य सरकार के मामले पर राज्यपाल के अधिकार की सीमा तय कर दी थी। बेंच ने कहा था- राज्यपाल के पास कोई वीटो पावर नहीं है। पूरी खबर पढ़ें…