51 thousand rupees fine on cyber fraud, gambling and drug addicts/Bharatpur/Deeg/Pahadi/Gajuka…

साइबर ठगी, गोकशी, नशा, अवैध मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ पंचायत।
डीग जिले का मेवात इलाका साइबर ठगी के लिए देशभर में बदनाम है। अब खुद ग्रामीण इलाके से बुराइयां दूर करने के लिए आगे आने लगे हैं। इसके लिए ग्रामीण इकट्ठे होकर पंचायत कर रहे हैं। आज पहाड़ी इलाके गाजूका में एक पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें साइबर ठगी सहि
.
गांव में गलत काम करने वाले पर 51 हजार का जुर्माना
इस पंचायत के दौरान फारुख सरपंच ने कहा कि गांव से बुराइयों को दूर करने के लिए यह पंचायत की जा रही है। पंचायत में यह निर्णय लिया गया है कि गांव का कोई भी व्यक्ति चोरी करते हुए पकड़ा गया। उस पर 51 हजार का दंड लगाया जाएगा। शराब पीने वाले और शराब बेचने वालों पर भी 51 हजार का दंड लगाया जाएगा। इसके अलावा गांव का कोई व्यक्ति गोकशी, सट्टेबाजी, साइबर ठगी, गांजा का नशा, या कोई मादक पदार्थ बेचते हुए पाया गया तो, गांव के लोग थाने में जाकर उसके खिलाफ FIR दर्ज करवाएंगे।
गलत काम करने वालों को पुलिस के हवाले करेंगे ग्रामीण
अगर कोई बाहर का व्यक्ति भी हमारे गांव में आकर मादक पदार्थ का कोई गलत काम करेगा तो, ग्रामीण उसे भी पकड़कर पुलिस के हवाले करेंगे। क्योंकि ऐसे कामों से भाईचारा ख़त्म होता है। ऐसे कामों से भावनाओं को ठेस पहुंचती है। यह निर्णय पूरे गांव का है। इस निर्णय को लेकर पंचायत में मौजूद सभी ग्रामीणों ने हाथ उठाकर सहमति दी।