अन्तराष्ट्रीय

US President Donald Trump: भारत ने पाकिस्तान के कितने एयरक्राफ्ट मार गिराए? ट्रंप ने किया बड़ा…

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (25 अगस्त 2025) को एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने छह युद्ध रोके, जिनमें भारत-पाकिस्तान युद्ध भी शामिल है. उन्होंने दावा किया कि भारत-पाक युद्ध परमाणु स्तर तक बढ़ सकता था.  उन्होंने कहा, “उन्होंने पहले ही सात जेट गिरा दिए थे. हालांकि, ट्रंप के बयान में विमानों की संख्या को लेकर भ्रम है. पहले उन्होंने कहा था कि 5 विमान गिरे. अब वह कह रहे हैं कि 7 विमान गिरे, लेकिन भारतीय वायुसेना ने आधिकारिक रूप से 5 फाइटर जेट और 1 AEW&C विमान गिराने की पुष्टि की है. यानी कुल संख्या 6 विमान होती है, जबकि ट्रंप का दावा अलग है.

भारत पाकिस्तान के साथ हुए सीजफायर को लेकर लगातार स्पष्ट करता रहा है कि संघर्षविराम पर सहमति दोनों देशों के सैन्य महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच प्रत्यक्ष बातचीत से बनी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कहा था कि किसी तीसरे देश ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को रोकने में भूमिका नहीं निभाई. 

भारत का ऑपरेशन सिंदूर
भारत ने 6-7 मई 2025 में ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. यह अभियान 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले (जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे) के जवाब में चलाया गया. इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में आतंकी ढांचों को निशाना बनाया. एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल कर 5 पाकिस्तानी लड़ाकू विमान गिराए. एक AEW&C (एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल) विमान को भी नष्ट किया. एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने इसे अब तक की सबसे बड़ी घटना बताया. बता दें कि भारत ने पाकिस्तानी एयरबेस तक को तबाह कर दिया था, जिसमें   सिंध में सुक्कुर, रावलपिंडी में नूर खान एयर बेस, दक्षिणी पंजाब में रहीम यार खान, सरगोधा में पीएएफ बेस मुशफ, उत्तरी सिंध में पीएएफ बेस शाहबाज जैकबाबाद और उत्तरी थट्टा जिले में भोलारी एयर बेस शामिल हैं. हमले से संबंधित सैटेलाइट इमेज भी भारतीय वायुसेना ने सबूत के तौर पर पेश की हैं.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने ईरान से तोड़े राजनयिक संबंध, ईरानी राजदूत को किया निष्कासित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button