राज्य

Life in Goluwala is in trouble due to rain for three days | गोलूवाला में तीन दिन से बारिश से…

जलभराव की वजह से जोहड़ एरिया, एलबीएस स्कूल परिसर, पार्क क्षेत्र और भैरो बाबा मंदिर के पास की गलियों में अब भी तीन-तीन फीट तक पानी जमा है।

हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला क्षेत्र में तीन दिन से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। मंगलवार को सुबह-सुबह हल्की धूप निकली तो थोड़ी राहत मिली। सोमवार को सुबह 24 मिमी बारिश हुई, जिससे हालात और बिगड़ गए थे। जलभराव की वजह स

.

रविवार से शुरू हुई पानी निकासी की कोशिशों पर सोमवार सुबह की बारिश ने पानी फेर दिया। नगर पालिका की ओर से 10 पंप सेट लगाए गए हैं और पानी को लगातार बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। जेईएन आनंद कुमार ने बताया कि जोहड़, बाहर की फिरनी और ग्राम सेवा सहकारी समिति क्षेत्र में 7 पंप सेट से पानी की निकासी की जा रही है। जिन खेतों में पानी छोड़ा जा रहा है, वहां भी तीन पंप सेट लगाए गए हैं, ताकि किसानों को नुकसान न हो।

पानी निकासी के लिए पुराने नाले के चेंबर भी खोले गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि अब तक एक से डेढ़ फीट पानी की निकासी हो चुकी है और अगर मौसम साफ रहा तो हालात सामान्य हो सकते हैं। रविवार को हालात बिगड़ने पर लोगों ने पालिका के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया था। मौके पर पहुंचे ईओ रजनीश चौधरी ने लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द हालात सुधारे जाएंगे।

सबसे ज्यादा प्रभावित वार्ड नंबर 2 का जोहड़ पायतन इलाका है, जहां कई मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। 1 अगस्त को हुई बारिश के बाद से ही यहां के कई लोग पलायन कर चुके हैं। अब भी वही हालात हैं और लोगों का कहना है कि वे घरों से बेघर हो गए हैं। पक्का भादवा में कुलदीप औलख के दो कमरों की छत गिर गई, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। रविवार सुबह से ही बिजली आपूर्ति बंद है। जेईएन रवि बेरवाल ने बताया कि इलाके के ट्रांसफॉर्मर और पोल पानी में डूबे हुए हैं, इसलिए बिजली सप्लाई रोकी गई है।

नायब तहसीलदार रामनरेश मीणा ने दिनभर हालात का जायजा लिया और कहा कि पानी निकासी अति आवश्यक है, प्रयास लगातार जारी हैं। नगर पालिका ने निचले इलाकों में घोषणा कर लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button