मनोरंजन

सुनील शेट्टी ने आर्टिस्ट को डांटा, बोले- इतनी घटिया मिमिक्री मैंने कभी नहीं देखी

एक्टर सुनील शेट्टी हाल ही में एक इवेंट में गए थे. इस इवेंट में सुनील शेट्टी ने एक आर्टिस्ट को डांस लगाई. दरअसल, वो आर्टिस्ट सुनील शेट्टी की मिमिक्री करने की कोशिश करता है पर सुनील को वो पसंद नहीं आता है.

सुनील शेट्टी ने लगाई डांट

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सुनील शेट्टी को एक इवेंट में गुस्से में देखा जा सकता है. वो एख आर्टिस्ट को उनकी मिमिक्री करने पर डांटते दिख रहे हैं. सुनील ने कहा, ‘तब से ये भाईसाहब अलग अलग डायलॉग बोल रहे हैं जो मेरी आवाज में हैं ही नहीं. इतना घटिया मिमिक्री मैंने कभी नहीं देखी है. जब सुनील शेट्टी बोलता है तो एक मर्द की तरह बोलता है. ये बच्चे की तरह बोल रहा था. बेटा जब मिमिक्री करते हो तो अच्छी करनी चाहिए. खराब नकल नहीं करनी चाहिए.’

Mimicry artist might have mimicked him saying C-section is better !
byu/vrh_khan inBollyBlindsNGossip

इसके बाद मिमिक्री आर्टिस्ट सुनील शेट्टी से माफी मांगते हैं. वो कहते हैं- सॉरी सर, मैं बिल्कुल आपकी मिमिक्री करने की कोशिश नहीं कर रहा था. फिर सुनील कहते हैं- कोशिश करना भी मत बेटा. अभी बहुत टाइम है सुनील शेट्टी बनने में. पीछे बाल बांधने से कुछ नहीं होता. अभी बच्चा है, लगता है सुनील शेट्टी की एक्शन फिल्में देखी नहीं है इसने. कभी बोले तो आजमा भी सकता है.

सुनील शेट्टी के इस वीडियो के देखकर कुछ यूजर्स उन्हें रूड बोल रहे हैं. लोगों को सुनील का बिहेवियर पसंद नहीं आया. 

वर्क फ्रंट पर सुनील शेट्टी को हाल ही में हंटर 2 में देखा गया. इस में जैकी श्रॉफ भी थे. अव वो फिल्म वेलकम टू द जंगल में नजर आएंगे. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है. इसके अलावा सुनील के हाथ में फिल्म हेरा फेरी 3 भी है. दोनों ही फिल्मों को लेकर काफी इंतजार हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Nia Sharma के ग्लैमरस लुक के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी लगती हैं फीकी, टीवी की ‘नागिन’ की इन 10 तस्वीरों पर हार बैठेंगे दिल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button