मनोरंजन

बिग बॉस करना चाहते हैं कुमकुम भाग्य फेम अक्षय बिंद्रा, ओटीटी से टीवी पर स्विच का बताया कारण

एकता कपूर का शो ‘कुमकुम भाग्य’ 2014 से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. हालांकि, अब शो ऑफ एयर होने वाला है. शो में कई शानदार एक्टर ने काम किया. श्रीति झा से लेकर मृणाल ठाकुर तक शो में नजर आए. कुमकुम भाग्य में एक्टर अक्षय बिंद्रा भी नजर आए. अक्षय को जेनरेशन लीप के बाद रौनक के रोल में देखा गया. उन्हें शो में काफी पसंद भी किया गया. एक्टर ने एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में कुमकुम भाग्य की कास्ट, एक्सपीरियंस को लेकर बात की है. साथ ही उन्होंने  बिग बॉस को लेकर भी इच्छा जाहिर की.

कैसा रहा कुमकुम भाग्य का एक्सपीरियंस?

अक्षय बिंद्रा ने शो कुमकुम भाग्य के बारे में कहा, ‘शो के को-एक्टर बहुत अच्छे थे. मेरा टीवी का पहला एक्सपीरियंस था. मैं नया था. शुरू में थोड़ा नर्वस और एक्साइटेड भी था. प्रोडेक्शन भी बहुत अच्छा था. ओवरऑल बालाजी का एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा. अपना क्राफ्ट दिखाने को मिला. कुमकुम भाग्य ने मुझे काफी कुछ सिखाया. हमें एक दिन में पूरा एपिसोड निकालना होता था. बहुत फास्ट पेस में काम होता है. मैं बालाजी के साथ काम करने के लिए आगे भी तैयार हूं.’

इसके अलावा उन्होंने एकता कपूर को लेकर कहा कि वो शो जब शुरू होता है तो वो नेरेशन देती है, उसके बाद वो सेट पर नहीं आती हैं. उन्होंने हमें कैरेक्टर्स के बारे में भी बताया. वो अपने काम को लेकर बहुत पैशेनेट हैं. वो स्टोरी को बहुत अच्छे से समझाती हैं. वो अमेजिंग हैं, इसीलिए वो इतना बड़ा एंपायर चला रही हैं. उन्हें हेड्स ऑफ है. पूरा 11 साल उनके दिमाग में था.

बिग बॉस करना चाहते हैं अक्षय बिंद्रा

एक्टर ने बिग बॉस को लेकर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा कि वो बिग बॉस करना चाहते हैं. अक्षय ने कहा, ‘पिछले साल मैं बिग बॉस के लिए मीटिंग के लिए भी गया था. लेकिन बात बनी नहीं. उस वक्त तक मैंने कुमकुम भाग्य नहीं किया था. अगर मौका मिलेगा तो मैं बिग बॉस जरुर करूंगा.’


ओटीटी में काम करने के बाद टीवी में स्विच कैसे लिया?

इसे लेकर उन्होंने कहा, ‘ऑडिशन होते रहते हैं. मेरा कोई ऑडिशन एकता मैम तक पहुंचा और उन्हें मेरा ऑडिशन बहुत अच्छा लगा. वो जो क्राफ्ट कैरेक्टर में ढूंढ़ रहे थे कि कैसा होना चाहिए. रौनक कैरेक्टर कैसे बदलेगा. मेरे ऑडिशन उन्हें पसंद आया और उन्होंने मझे सिलेक्ट कर लिया. मेरे पास जिस भी प्लेटफॉर्म का काम पहले आएगा वो करूंगा, चाहे वो ओटीटी हो या टीवी हो. अभी एक मूवी की भी बातचीत चल रही है.’

बता दें कि अक्षय को फॉर मोर शॉट्स प्लीज, रक्षक, हिकअप एंड हुकअप्स, फ से फैंटेसी जैसे वेब शोज किए हैं.

‘ओटीटी में काम करना ज्यादा आसान’

ओटीटी और टीवी में काम के अंतर को लेकर उन्होंने कहा, ‘ओटीटी में काम करना टीवी से ज्यादा आसान है. वहां आपको स्क्रिप्ट महीनेभर पहले मिल जाती है. आपकी वर्कशॉप होती है. वहां एक दिन में एक सीन शूट होता है और यहां पर एक दिन में 11-12 सीन शूट होते हैं. फ्रैश स्क्रिप्ट होती है. प्रेशर बहुत होता है. लेकिन प्रेशर में ही बंदा सीखता है. मैंने भी प्रेशर में सीखा है. टीवी मुश्किल है. टीवी में आपको ज्यादा सोचना नहीं होता है. आपको मोमेंट में रहना होता है.’

एक तरफ टीवी एक्टर जो ओटीटी पर स्विच हो रहे हैं ऐसे में आप ओटीटी से टीवी पर आए हैं. इसे लेकर एक्टर ने कहा, ‘मैं टीवी बिल्कुल करना चाहूंगा. काम करने के लिए ही आए हैं. 12-13 अगर काम अभी नहीं करेंगे तो कब करेंगे. जो लोग अभी ये बोल रहे हैं कि टीवी मैं ज्यादा काम करना होता है वो लोग टीवी से घर-बंगला बना चुके हैं. उसके बाद ये सब बोल रहे हैं. मैं भी बना लेता हूं.’

टीवी पर कैसा है पे स्केल?

खबरें हैं कि अब टीवी में पहले जितना पैसा नहीं मिलता है. वहीं ओटीटी में ज्यादा पे स्केल है, क्या ये भी कारण है एक्टर्स के स्विच का? इस पर अक्षय ने कहा, ‘बाकी का तो पता नहीं. पर बालाजी और एकता मैम अपने एक्टर्स को अच्छा पे करते हैं. वो क्वालिटी मेंटेन करते हैं. यहां हम जो मांगते हैं वो हमें मिल जाता है.’

फैमिली बिजनेस करने के बाद कैसे एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा?

इसे लेकर एक्टर ने कहा, ‘मुझे बचपन से एक्टिंग का शौक था लेकिन घरवालों ने नहीं आने दिया. लेकिन जैसे ही मैं बड़ा हुआ भागकर आ गया. मैं बहुत फिल्मी हूं. फिल्मों का बहुत शौक है. मुझे सिंगिंग और डांसिंग का बहुत शौक है.’

कास्टिंग काउच को लेकर क्या बोले एक्टर

अक्षय ने कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘मेरे साथ भी खराब एक्सपीरियंस रहे. लेकिन क्योंकि मैं एक दिल्ली का लड़का हूं और बिजनेस फैमिली से आता हूं. तो मैं तो लड़ लिया था. मैंने रिस्क लिया. मेरा दिल्ली बाहर आ गया था. मैं फटकार देता हूं, मैंने ऐसा कुछ खास एक्सपीरियंस नहीं किया, लेकिन ये एग्जिस्ट करता है. जिनके साथ हुआ है, स्टोरीज सुनी है. मेरे साथ किसी ने कोशिश भी की तो मैंने तो फटकार दिया.’ 

ये भी पढ़ें- गोविंदा और सुनीता के तलाक की अफवाहों पर पहलाज निहलानी ने किया रिएक्ट, बोले- वो कभी अलग नहीं होंगे



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button