खेल

इंग्लैंड में आया वैभव सूर्यवंशी जैसा बल्लेबाज, 15 साल की उम्र में जड़ा दोहरा शतक; 33 बाउंड्री…

14 साल के वैभव सूर्यवंशी इंडियन प्रीमियर लीग में तो जलवा बिखेर ही चुके हैं, हाल ही में इंग्लैंड जाकर उन्होंने अंडर-19 मैचों में भी बढ़िया प्रदर्शन करके दिखाया. अगर वैभव की यही लय बरकरार रही वो वह समय दूर नहीं जब उन्हें भारतीय टीम में चुना जाएगा. अब उन्हीं की तरह इंग्लैंड के 15 वर्षीय बल्लेबाज थियो लेमी ने तूफानी अंदाज में दोहरा शतक जड़ दिया है. यह कारनामा उन्होंने अंडर-18 क्रिकेट में करके दिखाया है.

अंडर-18 काउंटी चैंपियनशिप में समरसेट और ग्लूस्टरशायर का मैच खेला जा रहा है. समरसेट की टीम पहले बैटिंग करने उतरी, जिसके लिए 15 वर्षीय थियो लेमी ने विपक्षी टीम के होश उड़ाते हुए दोहरा शतक लगा डाला. उन्होंने 196 गेंदों में 213 रनों की कमाल पारी खेली. 15 वर्षीय लेमी छठे क्रम पर बैटिंग करने उतरे थे, जिन्होंने अपनी 213 रनों की पारी में 27 चौके और 6 सिक्स भी लगाए. दिलचस्प बात यह रही कि लेमी को अंत तक कोई आउट नहीं कर पाया, क्योंकि वो आखिर में रन आउट होकर पवेलियन लौटे थे.

लेमी की इस पारी की बदौलत सोमरसेट ने पहली पारी 575 रन बनाकर घोषित कर दी. उनके अलावा सोमरसेट के लिए इस पारी में एसजे लिनिट ने भी 140 रनों का योगदान दिया. 

ऑलराउंडर हैं थियो लेमी

थियो लेमी एक शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ गेंदबाज भी हैं. वो दायें हाथ से मीडियस पेस गेंदबाजी भी करते हैं और वो खुद को एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर मानते हैं. लेमी ने इसी साल स्कूल लेवल क्रिकेट में 62 गेंदों में 128 रनों की तूफानी पारी खेल महफिल लूटी थी. साल 2024 में उन्होंने ब्रैडनिंच और केंटिसबेयर सीसी को डेवोन प्रीमियर लीग जिताने में बड़ा योगदान दिया था.

यह भी पढ़ें:

रविचंद्रन अश्विन ने CSK पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- इस खिलाड़ी को कॉन्ट्रैक्ट से ज्यादा पैसे दिए

अब सारा तेंदुलकर ने सुनाई एक और खुशखबरी… सगाई के बाद पहली बार बहु के साथ दिखे सचिन तेंदुलकर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button