लाइफस्टाइल

15000mAh की बैटरी के साथ एंट्री मारेगा ये नया स्मार्टफोन! इस दिन होगा लॉन्च, जानें संभावित…

15000mAh Battery Smartphone: स्मार्टफोन ब्रांड Realme ने हाल ही में एक ऐसा टीज़र जारी किया है जिसने टेक इंडस्ट्री को चौंका दिया है. कंपनी अपने अगले इवेंट में ऐसा फोन दिखाने जा रही है जिसमें 15,000mAh की बैटरी होगी. यह लॉन्च 27 अगस्त को ग्लोबल स्तर पर किया जाएगा. बताया जा रहा है कि यह फोन एक कॉनसेप्ट मॉडल हो सकता है जिसे फिलहाल ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं कराया जाएगा.

15,000mAh की बैटरी और पतला डिजाइन

आमतौर पर इतनी बड़ी बैटरी वाले फोन बेहद मोटे और भारी होते हैं लेकिन Realme का टीज़र कुछ और ही कहानी कह रहा है. पोस्टर में फोन के बैक पैनल पर “15000mAh” लिखा हुआ है और डिवाइस देखने में सामान्य स्मार्टफोन जितना ही पतला लग रहा है. यह संभव हुआ है कंपनी की सिलिकॉन-ऐनोड तकनीक की वजह से, जिसे इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था.

5 दिन की बैटरी लाइफ और 50 घंटे वीडियो प्लेबैक

Realme का दावा है कि इस नई बैटरी से फोन को एक बार चार्ज करने पर 50 घंटे तक वीडियो प्लेबैक मिलेगा. इसके अलावा, यह बैटरी फोन को लगातार 5 दिन तक चलाने की क्षमता रखती है. ऐसे में यह स्मार्टफोन बैटरी बैकअप के मामले में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव साबित हो सकता है.

पहले दिखा चुका है 10,000mAh कॉनसेप्ट फोन

यह पहली बार नहीं है जब Realme ने बड़ी बैटरी वाले फोन का प्रदर्शन किया है. मई 2025 में कंपनी ने 10,000mAh बैटरी वाला कॉनसेप्ट फोन पेश किया था. उस डिवाइस में ‘अल्ट्रा-हाई सिलिकॉन कंटेंट ऐनोड बैटरी’ का इस्तेमाल हुआ था जिसमें 10% सिलिकॉन का अनुपात था. बैटरी की एनर्जी डेंसिटी 887Wh/L बताई गई थी जो मौजूदा स्मार्टफोन्स से कहीं बेहतर है.

उस कॉनसेप्ट फोन का डिजाइन भी खास था जिसमें सेमी-ट्रांसपेरेंट बैक, 8.5mm मोटाई और करीब 200 ग्राम वजन था. साथ ही, इसमें 320W सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया था. कंपनी का दावा है कि इस टेक्नोलॉजी से फोन को 4 मिनट 30 सेकंड में फुल चार्ज किया जा सकता है. सिर्फ 1 मिनट की चार्जिंग में बैटरी 26% तक भर जाती है जबकि 2 मिनट में 50% चार्जिंग पूरी हो जाती है.

क्या यह फोन मार्केट में आएगा?

हालांकि Realme ने 15,000mAh बैटरी वाले इस फोन को लेकर अभी साफ नहीं किया है कि यह मार्केट में लॉन्च होगा या सिर्फ कॉनसेप्ट के तौर पर पेश किया जाएगा. लेकिन अगर कंपनी इसे ग्राहकों तक पहुंचाती है तो यह स्मार्टफोन इंडस्ट्री में बैटरी परफॉर्मेंस का नया रिकॉर्ड बना सकता है.

Vivo V60 5G को मिलेगी टक्कर

Realme का ये नया फोन Vivo के हाल ही में लॉन्च हुए V60 5G को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होगा. Vivo V60 में कंपनी ने 6500mAh की बैटरी दी है जो 90 वॉट के फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसके अलावा फोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया हुआ है. सेल्फी और वीडियो के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. इस फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट पर 38,999 रुपये में लिस्ट किया गया है.

यह भी पढ़ें:

Whatsapp पर सेव किया नंबर फोन में क्यों नहीं दिखता? जानें क्या है सही तरीका



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button