लाइफस्टाइल

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर घर लगेगा बेहद खूबसूरत, ट्राई करें ये आसान और सुंदर…

इस गणेश चतुर्थी पर आप मंत्र वाली गणपति रंगोली बना सकते हैं. ‌ गणपति मंत्र और ओम के साथ बनाई गई सिंपल लेकिन आकर्षक रंगोली आपके घर की शोभा बढ़ा देगी. इसमें आप बीच में गणेश जी का चेहरा और चारों और मंत्र लिख सकते हैं.

फूलों की रंगोली भी आप इस गणेश चतुर्थी पर बना सकते हैं. ‌ गेंदे और गुलाब के फूलों से बनी ये रंगोली एकदम आसान होती है और बहुत खूबसूरत भी लगती है. इसमें आप बप्पा का चेहरा, मोर पंख या सिर्फ गोलाकार डिजाइन भी बना सकते हैं.

इस गणेश चतुर्थी पर आप गुड़हल गणपति रंगोली भी बना सकते हैं. लाल गुड़हल के फूल की डिजाइन से बनी यह गणपति रंगोली दिखने में भले ही कठिन लगे लेकिन इसे बनाना आसान है. बीच में गणेश जी की डिजाइन इसे और यूनिक बनाएगी.

इस गणेश चतुर्थी पर आप गणपति बप्पा के प्रिय मोदक वाली रंगोली भी बना सकते हैं. इसमें आप रंगोली को मोदक के आकार में बनाकर अंदर गणपति बप्पा मोरया लिखकर रंगोली को और खास बना सकते हैं.

गणेश चतुर्थी पर आप दीयों से सब्जी रंगोली को बना सकते हैं. अगर आप रात की सजावट में चार चांद लगाते हैं तो दीयों के साथ बनाई गई रंगोली बेस्ट रहेगी. इसमें आप फ्लोरल डिजाइन के चारों ओर छोटे-छोटे दीपक सजाकर माहौल को रोशन कर सकते हैं.

आप फ्लोरल बैकड्रॉप रंगोली भी बना सकते हैं. यह लेटेस्ट ट्रेंड है. इसमें फूलों की पंखुड़ियां से वर्टिकल बोर्ड या पर्दे पर रंगोली बनाई जाती है जो गणेश जी की मूर्ति के पीछे सजाई जाती है.

इस गणेश चतुर्थी पर आप वाटर रंगोली भी बना सकते हैं. पानी से बनी यह रंगोली भी इन दिनों काफी ट्रेंड में है. इसके लिए पीतल के बड़े बर्तन या कांच की थाली में पानी भरें और उसमें फूल की पंखुड़ियां और फ्लोटिंग दिये सजाएं.

इनके अलावा घर के आंगन या मंदिर के सामने छोटी और आसान रंगोली अगर आपको चाहिए तो आप स्वास्तिक और बप्पा मोरिया लिखी हुई रंगोली भी बना सकते हैं जो एकदम परफेक्ट लुक देगी.

Published at : 26 Aug 2025 10:04 AM (IST)

लाइफस्टाइल फोटो गैलरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button