ONGC Jaisalmer Gas Well Production Update | Pakistan Border | भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर निकली 1…

जैसलमेर में सरकारी कंपनी ओएनजीसी ने भारत-पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाके में बड़ी सफलता हासिल की है। करीब 7 साल पहले बंद हो चुके गैस कुओं से फिर से उत्पादन शुरू कर दिया है। अब यहां के 2 कुओं से रोजाना 1 लाख क्यूबिक मीटर गैस उत्पादन हो रहा है। इसकी शुरुआत
.
इस मौके पर निदेशक सिन्हा ने कहा कि रामगढ़ स्थित गैस थर्मल पॉवर प्लांट (GTPP) गैस की कमी से जूझ रहा था। करोड़ों रुपए की चौथी इकाई इसके चलते शुरू भी नहीं हो पाई। अब जीटीपीपी में बिजली प्रोडक्शन हो सकेगा। जीएसएस गमनेवाला में हुए इस कार्यक्रम में ओएनजीसी के अधिकारियों सहित गेल, ऑयल इंडिया व आरवीवीएनएल के अधिकारी मौजूद रहे।
इस मौके पर ओएनजीसी के अधिकारियों सहित गेल, ऑयल इंडिया व आरवीवीएनएल के अधिकारी मौजूद रहे।
सरहद पर गैस के भण्डार जैसलमेर के सीमावर्ती इलाके में प्रचुर मात्रा में गैस के भंडार मौजूद है। लेकिन गैस खरीदने वाले कस्टमर नहीं होने से कुछ साल पहले ओएनजीसी सहित कई कंपनियों ने गैस उत्पादन धीमा कर दिया था। कई कुएं उत्पादन बंद होने से तकनीकी खराबी के चलते बंद हो चुके थे। लेकिन एक बार फिर ओएनजीसी ने इस क्षेत्र में गैस का उत्पादन व खोज शुरू कर दी है। जिसमें उन्हें पहली सफलता मिल चुकी है।
चिन्नेवाला टिब्बा ब्लॉक से गैस उत्पादन शुरू इस अवसर पर निदेशक ओपी सिन्हा ने कहा कि कई चुनौतियों का सामना करने के बाद चिन्नेवाला टिब्बा ब्लॉक से गैस उत्पादन शुरू हो पाया है। उन्होंने इसके लिए सभी इंजीनियर्स को धन्यवाद दिया। वहीं निदेशक सरकार ने कहा कि यह कामयाबी सभी के तालमेल से मिली है। जिसमें गेल इंडिया, ऑयल इंडिया व आरवीवीएनएल आदि शामिल है।
एक साल में ही ढाई लाख क्यूबिक मीटर उत्पादन निदेशक सिन्हा ने बताया कि वर्तमान में ओएनजीसी को बहुत बड़ी सफलता मिली है। हमारे और भी कुएं इस क्षेत्र में हैं जहां उत्पादन शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। आगामी एक दो साल में ही रोजाना ढाई लाख क्यूबिक मीटर गैस का उत्पादन होने लगेगा। इसके अलावा इस क्षेत्र में तेल व गैस की खोज जारी है। वहां भी सफलता मिलने की उम्मीद है।
जीटीपीपी को मिलेगी अब पर्याप्त गैस रामगढ़ स्थित गैस थर्मल पावर प्लांट (GTPP) गैस की कमी से जूझ रहा था। करोड़ों रुपए की चौथी इकाई इसके चलते शुरू भी नहीं हो पाई। लेकिन अब ओएनजीसी की ओर से गैस उत्पादन शुरू हो जाने से अब जीटीपीपी में क्षमता के अनुरूप बिजली का प्रोडक्शन हो सकेगा। चिन्नेवाला टिब्बा ब्लॉक से गैस की सप्लाई इसी प्लांट को की जाएगी।