भारत पर लागू होगा 50 प्रतिशत टैरिफ, डेडलाइन खत्म, ट्रंप ने जारी किया नोटिस

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत लगाने के लिए नोटिस जारी कर दिया है. इसमें बताया गया है कि नया टैरिफ सिस्टम 27 अगस्त रात 12.01 बजे से लागू होगा. ट्रंप और भारत के बीच चल रही दूरी और बढ़ने वाली है. ट्रंप भारत के रूस से तेल खरीदने की वजह से नाराज हैं और उन्होंने इसको लेकर नाराजगी भी जाहिर की थी.
ट्रंप प्रशासन का कहना है कि भारत की ओर से रूस से तेल की लगातार खरीद नेशनल सिक्योरिटी के लिए चिंता की बात है. यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी ने कस्मम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन को जरिए टैरिफ को लेकर जानकारी साझा की है. ट्रंप इसके जरिए भारत पर दबाव बढ़ाना चाहते हैं. उन्होंने भारत पर पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, लेकिन फिर इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया.
रूस से ट्रेड करने वालों पर दबाव बना रहे ट्रंप
दरअसल ट्रंप रूस से रिश्ता रखने वाले देशों पर दबाव बढ़ा रहे हैं. भारत और रूस के बीच काफी अच्छी दोस्ती है और दोनों के बीच ट्रेड भी होता है. ट्रंप का कहना है कि भारत, रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध को अप्रत्यक्ष रूप से फंडिंग कर रहा है. रूस और यूक्रेन के बीच लंबे वक्त से युद्ध चल रहा है. ट्रंप ने इसे खत्म करवाने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ मीटिंग भी की थी.
अमेरिकी टैरिफ को लेकर भारत ने क्या दिया जवाब
भारत के विदेश मंत्रालय ने 50 प्रतिशत टैरिफ को गलत ठहराया था. उसने इसे अन्यायपूर्ण करार दिया. भारत ने कहा कि वह ऊर्जा आवश्यकताओं और राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखकर रूस से तेल खरीद रहा है. उसने यह भी कहा कि जहां से तेल सस्ता मिलेगा, वहीं से खरीदा जाएगा.
भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड पर भी नहीं बनी बात
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील होने वाली थी, जो कि ट्रंप की जिद की वजह से अटकी हुई है. ट्रंप चाहते हैं कि भारत उसके लिए कृषि और डेयरी सेक्टर पूरी तरह से खोल दे, लेकिन भारत इसके लिए तैयार नहीं है. उसने इस मसले पर कहा है कि किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर समझौता नहीं किया जा सकता.