The overflow level of Sawai Madhopur dams has decreased | सवाईमाधोपुर के बांधों के ओवरफ्लो का…

बारिश के बाद सही किया गया त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग, यहां 26 से 28 अगस्त तक लक्खी मेला आयोजित किया जाएगा।
सवाई माधोपुर जिले में कुछ स्थानों पर जलभराव और बाढ़ की स्थिति से लोगों को जल्द राहत मिलने की संभावना है। सवाई माधोपुर में अगामी दिनों में बारिश का पूर्वानुमान सामान्य या हल्की बारिश का है। जिससे लोगों को राहत मिलने की संभावना है।
.
साथ ही, जल संसाधन विभाग सवाई माधोपुर के कुल 18 बांधों में से अधिकतर में पानी का स्तर कम होने की जानकारी दी है। सूरवाल बांध में पानी का ओवरफ्लो स्तर सोमवार को एक दिन में लगभग 2 फीट कम हो गया है, जो एक राहत भरी खबर है।
सभी बांधों का ओवरफ्लो हुआ कम
जल संसाधन विभाग के XEN अरूण शर्मा ने बताया कि सोमवार को अधिकतर बांधों में रविवार के मुकाबले पानी का बहाव घटा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले के सबसे बड़े ढ़ील बांध में पानी के बहाव का स्तर 18 फीट है और यहां 2 फीट का ओवर फ्लो है। लेकिन इस बांध पर रविवार से अब तक मुकाबले पानी के ओवर फ्लो में 10 इंच की कमी आई है। जल संसाधन विभाग के अनुसार , मंगलवार सुबह आठ बजे तक सूरवाल बांध में पानी का भराव 15.11 फीट रहा, जो 11 इंच ओवर फ्लो पर बह रहा था। इस बांध में पानी का ओवर फ्लो स्तर दो फीट कम हुआ था। इससे इस बांध के प्रभाव क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए राहत की उम्मीद बढ़ी है। मंगलवार सुबह मानसरोवर बांध का भराव 31 फीट 2 इंच (2 इंच का ओवर फ्लो) रहा, जो रविवार के मुकाबले एक इंच कम था। इसी प्रकार, गिलाई सागर बांध में पानी का स्तर 20 फीट 3 इंच पर (3 इंच ओवरफ्लो) रहा, जो रविवार के मुकाबले 1 फुट 6 इंच गिर गया है। सोमवार को पांचोलास बांध में पानी के ओवर फ्लो स्तर में रविवार के मुकाबले 3 इंच, मुई बांध में 6 इंच और नागोलाव बांध में 4 इंच की कमी हुई है। विभग के अधिकारियों का कहना है कि जिले के अधिकतर बांध पूर्ण भरने के उपरान्त ऑवरफ्लो हो रहे हैं। वर्तमान में विभागीय सभी बांध, एनिकट सुरक्षित हैं एवं विभाग द्वारा लगातार मॉनिटनिंग की जा रही है। सभी कार्मिकों अधिकारियों को बांधों में जल स्तर की लगातार रिपोर्ट भेजने के लिए पाबन्द किया हुआ है।