अन्तराष्ट्रीय

US President Donald Trump: ‘मुझे गुस्सा आता है…’ आगबबूला होकर बोले ट्रंप- ‘पुतिन जेलेंस्की से…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (25 अगस्त 2025) को पत्रकारों से बातचीत में रूस-यूक्रेन मुद्दे पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मिलने को तैयार नहीं हैं. ट्रंप ने साफ कहा कि पुतिन उन्हें पसंद नहीं करते. उन्होंने बताया कि वाशिंगटन में हुए शिखर सम्मेलन के बाद उन्होंने पुतिन से बातचीत की थी. बातचीत सकारात्मक रही, लेकिन इसके बाद भी कीव या अन्य जगहों पर बमबारी होती रही, जिससे मुझे गुस्सा आता है.

ट्रंप की यह टिप्पणी रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के बयान के ठीक एक दिन बाद आई. बता दें कि लावरोव ने अमेरिकी मीडिया से कहा था कि पुतिन बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले की वैधता अहम मुद्दा है. उन्होंने कहा कि यूक्रेनी संविधान के अनुसार, जेलेंस्की वैध नहीं हैं. लावरोव का संकेत था कि रूस जेलेंस्की को बातचीत के लिए वैध नेता नहीं मान रहा.

किम जोंग उन से मुलाकात की इच्छा
पत्रकारों ने ट्रंप से पूछा कि क्या वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से फिर मुलाकात करना चाहेंगे. ट्रंप ने कहा कि किसी दिन मैं उनसे जरूर मिलूंगा. हम किसी मोड़ पर जरूर आमने-सामने होंगे. बता दें कि ट्रंप पहले ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति रहे हैं, जिन्होंने किम जोंग उन से 2018 और 2019 में तीन ऐतिहासिक मुलाकातें की थीं. हालांकि, उन मुलाकातों से कोई ठोस समझौता नहीं हुआ. प्योंगयांग ने बाद में परमाणु परीक्षण दोबारा शुरू कर दिए.

ट्रंप ने परमाणु हथियार नियंत्रण पर भी जोर दिया
रूस और उत्तर कोरिया पर अपनी टिप्पणियों के साथ ट्रंप ने परमाणु हथियार नियंत्रण पर भी जोर दिया. अपने आधिकारिक अकाउंट से उन्होंने लिखा कि हम रूस और चीन के साथ मिलकर परमाणु निरस्त्रीकरण की कोशिश कर रहे हैं. हमें परमाणु हथियारों का प्रसार रोकना होगा. इनकी शक्ति बहुत अधिक है, इन्हें फैलने नहीं दिया जा सकता. ट्रंप ने दोहराया कि उनका प्रशासन यूरोप और कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ते तनावों के बीच भी वैश्विक परमाणु नियंत्रण प्रयासों को जारी रखेगा.

ये भी पढ़ें: भारत पर लागू होने वाला है 50 प्रतिशत टैरिफ, डेडलाइन खत्म होने के करीब, ट्रंप ने जारी किया नोटिफिकेशन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button