अपराध

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला बिहार, मुजफ्फरपुर में कबाड़ कारोबारी की उनकी दुकान के बाहर गोली…

मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले के मझौलिया के पास गुरुवार रात एक कबाड़ व्यापारी की गोली मारकर हत्या के बाद व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए। उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) विनीता सिन्हा ने बताया कि मामला दर्ज किया जाएगा और पुलिस टीमें छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ने के लिए रवाना हो चुकी हैं।

 कबाड़ कारोबारी की गोली मारकर हत्या  

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक कबाड़ कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार देर शाम जिले के मझौलिया इलाके की है जहां कबाड़ कारोबारी मोहम्मद गुलाब की उनकी दुकान के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई।
‘टाउन-दो’ की अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) विनीता सिन्हा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘पुलिस को बुधवार देर शाम एक कबाड़ कारोबारी को उनकी दुकान के बाहर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारने की सूचना मिली।’’

मामला दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू 

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल मोहम्मद गुलाब को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।’’
एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि जमीन के विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि जांच जारी है।

गुलाब की मौत की खबर पता चलते ही उनके रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया।
स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिवार के सदस्यों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर रखकर यातायात जाम कर दिया। उन्होंने संदिग्ध के घर के बाहर खड़े दो वाहनों में भी आगजनी की।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की मदद ली गई। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राष्ट्रीय राजमार्ग को खुलवाया।

तनाव बढ़ा: वाहनों में आग लगा दी गई

गुलाब की मौत की खबर से स्थानीय समुदाय में आक्रोश फैल गया। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई और तनाव तेज़ी से बढ़ गया। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर एनएच-28 हाईवे जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन किया। बदले की कार्रवाई में, पीड़ित परिवार ने आरोपी के घर के बाहर खड़ी दो गाड़ियों में आग लगा दी। दोनों गाड़ियाँ आग में पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button