Car lost control and fell into drain, 3 drowned | अनियंत्रित होकर नाले में गिरी कार, 3 डूबे: 2…

उदयपुर के खेरवाड़ा में बीती रात एक कार अचानक अनियंत्रित होकर लकोड़ा गांव में नाले में गिर गई। हादसे में कार में सवार कुल 5 लोग डूब गए। जिसमें से दो लोगों ने जैसे-तैसे कांच फोड़कर अपनी जान बचा ली। लेकिन तीन व्यक्ति कार के अंदर ही रह गए। घटना बीती रात
.
उदयपुर शहर से रेस्क्यू टीम रवाना होकर खेरवाड़ा में रात 12:30 बजे पहुंची, जिसके बाद 2 युवकों के शवों को एक घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। साथ ही कार को भी बाहर निकाल दिया। एक युवक के शव का पता नहीं लग पाया, जिसको लेकर वापस मंगलवार सुबह रेस्क्यू किया जाएगा। शवों को खेरवाड़ा थाना पुलिस को सुपुर्द किया।
उदयपुर के खेरवाड़ा में बीती रात एक कार अचानक अनियंत्रित होकर लकोड़ा गांव में नाले में गिर गई। हादसे में कार में सवार कुल 5 लोग डूब गए।
कार खेरवाड़ा से बायड़ी गांव जा रही थी। हादसे के बाद ऋषभदेव डिप्टी राजीव राहर, खेरवाड़ा एएसआई दिग्विजय सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। बता दें, उदयपुर में बीते तीन दिन से हो रही बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर है। जिसके चलते हादसे की संभावना बनी हुई है।
हादसे के बाद ऋषभदेव डिप्टी राजीव राहर, खेरवाड़ा एएसआई दिग्विजय सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे।