खेल

Asia Cup 2025: पाकिस्तान का बाबर नहीं, हांगकांग का बाबर है छक्के लगाने में बादशाह! इस खिलाड़ी…

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 9 सितंबर से एशियाई टीमों का आपस में भिड़ंत देखने को मिलेगी. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान बनाम हांगकांग के बीच खेला जाएगा. इस मैच में क्रिकेटप्रेमियों की नजरें सिर्फ एक खिलाड़ी पर होंगी और वो हैं, बाबर हयात. नाम सुनकर चौंकिए मत, ये पाकिस्तान के स्टार बाबर आजम नहीं बल्कि हांगकांग टीम के धाकड़ बल्लेबाज हैं, जो रिकॉर्ड्स में असली बाबर से कहीं आगे निकल चुके हैं.

बाबर बनाम बाबर: आंकड़ों की जंग

क्रिकेट जगत में पाकिस्तान के बाबर आजम को विराट कोहली का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी माना जाता है, लेकिन आंकड़े कुछ और कहानी कहते हैं.

बाबर आजम- 128 मैच, 73 छक्के, स्ट्राइक रेट 129.22

बाबर हयात- 95 मैच, 136 छक्के, स्ट्राइक रेट 131.20

यानी बाबर आजम से कम मैच खेलने के बावजूद हयात ने लगभग दोगुने छक्के उड़ाए हैं. दिलचस्प बात यह है कि दोनों का सर्वश्रेष्ठ स्कोर एक समान है. दोनो ही खिलाड़ियों नें 122 रनों की शानदार पारी खेली है. फर्क सिर्फ इतना है कि औसत में बाबर आजम आगे हैं, लेकिन स्ट्राइक रेट और छक्कों में बाबर हयात बाजी मार ले जाते हैं.

पाकिस्तान में जन्मे, हांगकांग के लिए खेले

5 जनवरी 1992 को पाकिस्तान के पंजाब (हजरो) में जन्मे बाबर हयात बाद में हांगकांग की ओर से खेलने लगे. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और अपनी राष्ट्रीय टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. उन्होंने 16 मार्च 2014 में नेपाल के खिलाफ मैच खेलकर टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. इसी साल उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे में भी कदम रखा. 2016 एशिया कप क्वालिफायर में हयात ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया था और टी20 इंटरनेशनल में शतक बनाने वाले हांगकांग के पहले खिलाड़ी बन गए थे.

क्यों है चर्चा में बाबर हयात?

इस बार बाबर आजम पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में सुर्खियां पूरी तरह हयात के नाम हैं. उनका आक्रामक अंदाज और छक्के उड़ाने की क्षमता एशिया कप में किसी भी बड़ी टीम के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है.

हांगकांग टीम की उम्मीदें

हांगकांग क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. कप्तान यासिम मुर्तजा के नेतृत्व में टीम मैदान में उतरेगी और बाबर हयात से बड़ी उम्मीदें होंगी. 

हांगकांग की टीम

यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएत्जी, अंशुमन रथ, कल्हण मार्क चल्लू, आयुष आशीष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून मोहम्मद अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, अनस खान, एहसान खान.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button