Lane system implemented: Trial on 125 km highway, arbitrariness will not be allowed, heavy…

सड़क हादसों में कमी लाने के लिए शुरू किए गए लेन सिस्टम यातायात अभियान की शुरुआत हो गई है। पहले दिन जयपुर ग्रामीण और कोटपूतली-बहरोड़ जिले के 12 थाना क्षेत्रों में इसे लागू किया गया।
.
पहले चरण में पुलिस ने नेशनल और स्टेट हाइवे पर संचालित होटल-ढाबे, जहां ट्रक ड्राइवर रुकते और भोजन करते हैं, साथ ही हाइवे से जुड़े पुलिस थानों, चौकियों, सर्विस सेंटरों और ट्रांसपोर्ट कार्यालयों में जाकर ट्रक चालकों को लेन सिस्टम के तहत ड्राइविंग के बारे में समझाइश की।
पुलिस ने हाईवे पर अलग-अलग स्थानों पर जाब्ता तैनात कर ट्रकों को लेन सिस्टम में चलवाया। यह समझाइश अभियान 5 सितंबर तक चलेगा। 6 सितंबर से नियमों का उल्लंघन करने पर चालान और वाहन जब्ती जैसी कार्रवाई की जाएगी।
लेन सिस्टम की व्यवस्था कैसे होगी?
- दाईं ओर की पहली लेन (ओवरटेक लेन): तेज गति वाले वाहन चलेंगे।
- दूसरी लेन: मध्यम गति वाले वाहन चलेंगे और आवश्यकता पड़ने पर ओवरटेक करेंगे।
- तीसरी लेन: भारी वाहन चलेंगे और वे दूसरी लेन से ओवरटेक कर सकेंगे। शाहपुरा क्षेत्र में, सड़क निर्माण कार्य के चलते अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है, जो छोटे और भारी वाहनों को अलग-अलग लेन में शिफ्ट करेगा, ताकि जाम की स्थिति न बने।
पायलट प्रोजेक्ट: चंदवाजी से शाहजहांपुर तक 125 किलोमीटर
जयपुर रेंज आईजी ने बताया कि यह अभियान अभी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चंदवाजी से शाहजहांपुर तक 125 किमी के दायरे में शुरू किया है। इसकी सफलता के बाद पूरे रेंज में दो अन्य चरणों में इसे लागू किया जाएगा। इसके लिए एनएचएआई और परिवहन विभाग का सहयोग भी लिया जा रहा है।