Amer’s new master plan; Parking will be built below, modern food court, terrorist safe zone |…

विश्व धरोहर आमेर महल को लेकर आमेर का नया मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। पर्यटकों के लिए मास्टर प्लान में स्मार्ट बाजार, बेहतरीन पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आदि पर फोकस होगा। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सोमवार को आमेर महल का दौरा किया। उन्हों
.
पर्यटक गोल्फ कार्ट से जाएंगे महल तक महल के ऊपरी हिस्से में होने वाली पार्किंग अब नहीं होगी। वहां के बजाय नीचे ही वाहन पार्क कर सकेंगे। पर्यटक दो तरह से महल तक चढ़ सकेंगे। एक इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट से और दूसरा पैदल मार्ग से। गोल्फ कार्ट की पेड-व्यवस्था होगी। इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट के उपयोग से पर्यावरणीय प्रभाव कम करने और कार्बन फुटप्रिंट घटाने पर भी जोर दिया गया है।
यह होगा नया मास्टर प्लान
सुरक्षा व्यवस्था – पूरे आमेर क्षेत्र के सभी स्मारकों की सुरक्षा जांच स्ट्रक्चरल इंजीनियरों से कराई जाएगी। उनकी मजबूती और दीर्घकालिक संरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा। मजबूती के लिए विशेषज्ञों को बुलाकर उनसे क्षतिग्रस्त हिस्सों के पुनर्निर्माण का भी प्लान है। स्मारकों में एक्स-रे मशीन व अन्य सुरक्षा उपकरण लगाए जाएंगे।
ट्रैफिक – मास्टर प्लान के तहत किले में आने वाले वाहनों के लिए एक उचित ट्रैफिक प्लान बनाया जाएगा। 500 के करीब गाड़ियों की पार्किंग के लिए परियों के बाग में पार्किंग सुविधा विकसित की जाएगी।
लाइव क्राफ्ट एरिया, रेस्टोरेंट्स व रिटेल स्पेस विकसित करेंगे
ये होंगे आकर्षण का केंद्र
महल परिसर व बाहरी हिस्से में पर्यटकों के लिए मास्टर आर्ट गैलरी, लाइव क्राफ्ट एरिया, बेहतर फूड स्पेस, रेस्टोरेंट्स व रिटेल स्पेस का विकास, आधुनिक वॉशरूम और सेल्फ-सस्टेनेबल नाइट टूरिज्म जैसी योजनाओं पर काम किया जाएगा, जो आमेर के मास्टर प्लान का हिस्सा होगा।
प्री-18वीं सदी से संबंधित पेंटिंग्स, मैप्स और आर्टिफैक्ट्स के लिए आर्ट गैलरी बनाना, वॉल म्यूजियम और लाइव पॉटरी सेशन जैसे सांस्कृतिक क्राफ्ट एरिया की स्थापना भी जाएगी। सांस्कृतिक गतिविधियों की योजना और स्मारिका दुकानों (सुवेनियर शॉप्स) का विकास भी इसमें शामिल है।
कंसल्टेंट नियुक्त होंगे
मास्टर प्लान की व्यवस्थाओं के लिए कंसल्टेंट्स नियुक्त होगा। आमेर फोर्ट के उचित रिनोवेशन की योजना सहित पर्यटकों की सुविधाओं पर राय देंगे।
पर्यटकों संबंधी सुविधाओं का विस्तार भी
देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए बेसिक सुविधाएं और विकसित की जाएंगी। इनमें टॉयलेट्स की स्थिति सुधारना महत्वपूर्ण है। साथ ही पर्यटन स्थल को टेररिस्ट-सेफ जोन बनाया जाएगा।
स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहन
आमेर फोर्ट में रेस्टोरेंट्स और हैंडीक्राफ्ट स्टोर्स के लिए जयपुर के प्रमुख रेस्टोरेंट्स और हैंडीक्राफ्ट ब्रांड्स से संपर्क किया जाएगा, ताकि स्थानीय लोगों को मौका मिल सके। यही नहीं, यहां के प्रॉडक्ट्स के साथ ग्रामीण क्षेत्र में बनने वाले प्रॉडक्ट्स को यहां प्रदर्शित किए जाने की योजना भी है। प्रदेश के आर्टिजन्स को फायदा मिलेगा।