IMD Weather Rainfall LIVE Update; Rajasthan Flood | Himachal Uttarakhand Mumbai Delhi Prayagraj…

- Hindi News
- National
- IMD Weather Rainfall LIVE Update; Rajasthan Flood | Himachal Uttarakhand Mumbai Delhi Prayagraj MP Rain Alert
जयपुर/उदयपुर/लखनऊ/शिमला13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजस्थान में बीते 3 तीन से तेज बारिश हो रही है। कई शहरों, गांवों और कस्बों में बाढ़ जैसे हालात हैं। जयपुर, अलवर, दौसा, नागौर समेत 8 जिलों में मंगलवार को स्कूल बंद रहेंगे।
उदयपुर में घर-दुकान पानी में डूब गए हैं। मकान गिरने से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। सिरोही में जवाई नदी के तेज बहाव में एक कार बह गई।
यूपी के लखनऊ, कानपुर और वाराणसी समेत कई जिलों में बारिश जारी है। जौनपुर में 2 बच्चे नाले में बह गए। उन्हें बचाने की कोशिश करने वाले युवक की मौत हो गई।
प्रयागराज में एक बार फिर गंगा-यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। सोमवार को गंगा नदी चौथी बार लेटे हनुमान मंदिर तक पहुंच गई। पूरी प्रतिमा डूब गई है।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में सोमवार को बस पर पहाड़ी से लैंडस्लाइड हो गया। 28 यात्री सुरक्षित बचाए गए। वहीं, चंडीगढ़-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर भी शाम पांच बजे दो गाड़ियों पर चट्टानें गिर गईं।
देशभर में बाढ़-बारिश की 3 तस्वीरें…
प्रयागराज में सोमवार गंगा नदी का पानी चौथी बार लेटे हनुमान तक पहुंच गया। यहां गंगा और यमुना का डेंजर लेवल 84.734 मीटर है।
राजस्थान के सवाई माधोपुर में सोमवार को सूरवाल बांध के ओवरफ्लो होने से गहरा गड्ढा बन गया। इलाके में बाढ़ जैसे हालात हो गए।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के ज्वालामुखी के बालू ग्लोआ फोरलेन पर सोमवार शाम बस के ऊपर लैंडस्लाइड हो गया।
देशभर के राज्यों में बारिश का डेटा, मैप से समझें…
राज्यों में बारिश का हाल
शहरों में बारिश का डेटा