Defence and Sports Academy inaugurated | डिफेंस एंड स्पोर्ट्स अकादमी का उद्घाटन: रक्षा मंत्री…

कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीरांगनाओं का सम्मान किया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को जोधपुर में लालसागर स्थित हनवंत आदर्श विद्या मंदिर परिसर में डिफेंस एंड स्पोर्ट्स अकादमी का उद्घाटन किया। इस मौके पर ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा- आतंकवादियों ने धर्म के आधार पर हत्या की, लेकिन भारतीय सेना
.
राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों ने सशस्त्र बलों को पूर्ण समर्थन दिया, जो इस बात का प्रमाण है कि राष्ट्र की सुरक्षा केवल सरकार या सेना की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।
रक्षा मंत्री राजनाथसिंह ने मारवाड़ राजपूत सभा भवन परिसर में आयोजित समारोह में शिरकत की और शहीदों की वीरांगनाओं का सम्मान किया गया। समारोह में 10 शहीद वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए राजनाथसिंह ने कहा कि मारवाड़ का इतिहास गौरवशाली रहा है। राजस्थान महाराणा प्रताप की शक्ति, मीराबाई की भक्ति, पन्नाधाय की युक्ति व भामाशाह की सम्पति प्रसिद्व है। इस अवसर पर उन्होंनें कहा कि महाराजा गजसिंह के प्रति उनका वर्षों से सम्मान है, उनका कहा टाल नहीं सकता।
सेना से पूछा था…आप ऑपरेशन के लिए तैयार हैं?
रक्षा मंत्री ने कहा- पहलगाम में आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को अटैक किया था। 23 अप्रैल को मैंने सभी डिफेंस चीफ को बुलाया। एक ही सवाल किया गया कि आप लोग ऑपरेशन के लिए तैयार हैं। इस पर हमारी तीनों सेना के चीफ बोले- सर, हम किसी भी ऑपरेशन के लिए तैयार हैं। ये भारत की ताकत है। प्रधानमंत्री ने भी आवश्यक निर्देश दिए थे।